Didiji Foundation & Sanskarshala
बिहार

कुरथौल में होगा सम्मान समारोह, पत्रकार होंगे सम्मानित

Didiji Foundation & Sanskarshala के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित होगा

पटना,संवाददाता। पटना के कुरथौल में एक दिवसीय अभिनंदन सह परिवर्तन मीडिया सम्मान समारोह का आयोजन 20 अगस्त को किया जा रहा है । यह कार्यक्रम दीदीजी फ़ाउंडेशन और संस्कारशाला (Didiji Foundation & Sanskarshala )के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित होगा। इस बावत दीदीजी फ़ाउंडेशन को संस्थापिका डा. नम्रता आनंद ने मीडिया को दी। उन्होंने कहा कि कार्यकर्म को सफल बनाने में बिहार अराजपत्रित प्रारम्भिक शिक्षक संघ की महथी भूमिका है ।

Read Also: प्रभावित लोगों से सम्पर्क बनाये रखें और पूरी संवेदनषीलता के साथ सभी की सहायता करें : मुख्यमंत्री

नम्रता आनंद ने बताया कि सामाजिक सरोकार के लिये प्रतिबद्ध दीदीजी फाउंडेशन की संरक्षक, मार्गदर्शक और अविस्मरणीय समाज सेविका स्व.फुलझड़ी देवी जी की पुण्यतिथि के पावन अवसर पर यह कार्यकर्म आयोजित किया जा रहा है। इस मौक़े पर अवकाश प्राप्त शिक्षकों के मिलन, विदाई एवं सम्मान होगा।

Read Also: जनता के दरबार में मुख्यमंत्री : 143 लोगों की सुनी फरियाद

इस समारोह में दीदी जी फाउंडेशन के संस्कारशाला में पढ़ने वाले सरकारी स्कूल के बच्चों द्वारा एक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया जाएगा । साथ ही कई वरिष्ठ मीडिया कर्मियों को सम्मानित भी किया जाएगा

नम्रता आनंद ने बताया कि इस कार्यक्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता सह पाटलिपुत्र लोक सभा सदस्य राम कृपाल यादव मुख्य अतिथि होंगे ।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.