मुजफ्फरपुर सदर अस्पताल में दीदीजी फाउंडेशन लगायेगा रक्तदान शिविर। इस बावत दीदीजी फाउंडेशन की संस्थापिका डा. नम्रता आनंद ने बताया कि मुजफ्...
बिहार

मुजफ्फरपुर सदर अस्पताल में दीदीजी फाउंडेशन लगायेगा रक्तदान शिविर

सामाजिक संगठन दीदीजी फाउंडेशन ने अपने कार्यक्रमों में विस्तार लेना शुरु कर दिया है। अब पटना से बाहर मुजफ्फरपुर में आगामी 14 मई को  सदर अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन करने जा रहा है।

पटना,संवाददाता। मुजफ्फरपुर सदर अस्पताल में दीदीजी फाउंडेशन लगायेगा रक्तदान शिविर। इस बावत दीदीजी फाउंडेशन की संस्थापिका डा. नम्रता आनंद ने बताया कि मुजफ्फरपुर सदर अस्पताल में 14 मई को सुबह 10 बजे से दो बजे तक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा कि रक्तदान महादान है। जब आप रक्तदान करते हैं को आपके मन में एक सुखद अनुभूति होती है कि किसी की जीवनदान करने की। यही आपको रिफ्रेश फील कराती है और आपको खुशी का अनुभव होता है।

डा. नम्रता आनंद ने कहा कि जो रक्तदान करता है वह सिर्फ रक्तदान ही नहीं, बल्कि वास्तव में रक्त की जरूरतमंद इंसान को जीवन दान देता है। इसीलिए रक्तदान को महादान कहा जाता है। रक्तदान पुण्य का काम है जरूर कीजिए। रक्त देने वाला सिर्फ रक्तदाता ही नहीं होता जीवन देने वाला जीवनदाता भी होता है।  

Read also- गुरु चांडाल योग गोचर में 22 अप्रैल से शुरु, डरें नही,सतर्क रहें  

उन्होंने कहा कि मैं इस नेक पहल के लिये दीदीजी फाउंडेशन मुजफ्फरपुर के अध्यक्ष दिव्यांश मेहरोत्रा का शुक्रिया अदा करती   हूं।उन्होंने आम लोगों से भी अपील की कि आप सभी इस नेक पहल में शामिल हों।    

Read also- झारखंड में दो दिवसीय मिलेट कॉन्क्लेव सह प्रदर्शनी का आयोजन

  दीदीजी फाउंडेशन मुजफ्फरपुर के अध्यक्ष दिव्यांश मेहरोत्रा ने बताया कि रक्तदान जीवनदान है। हमारे द्वारा किया गया रक्तदान कई जिंदगियों को बचाता है। रक्तदान कर हम किसी का जीवन बचा सकते हैं। आपके द्वारा किया गया रक्तदान किसी के लिए साबित होगा जीवनदान। हम रक्तदान के पुनीत कार्य में अपना सहयोग प्रदान करें और लोगों को जीवनदान दें।