डा. दीनानाथ शरण स्मृति सम्मान हिन्दी और नेपाली के वरिष्ठ कवि तथा नेपाल हिन्दी साहित्य सम्मेलन के अध्यक्ष डा. राम दयाल 'राकेश' को इस वर्ष द...
बिहार

नेपाल हिन्दी साहित्य सम्मेलन के अध्यक्ष को दिया जाएगा डा. दीनानाथ शरण स्मृति सम्मान

शैलजा जयमाला स्मृति सम्मान से विभूषित की जाएंगी संगीता ठाकुर। बिहार हिन्दी साहित्य सम्मेलन के सभागार में आयोजित होगा कार्यक्रम।

पटना, संवाददाता। डा. दीनानाथ शरण स्मृति सम्मान हिन्दी और नेपाली के वरिष्ठ कवि तथा नेपाल हिन्दी साहित्य सम्मेलन के अध्यक्ष डा. राम दयाल राकेशको इस वर्ष दिया जाएगा। यह सम्मान आगामी 26 जून 2023 को बिहार हिन्दी साहित्य सम्मेलन में आयोजित जयंती समारोह में दिया जाएगा। इसी समारोह में नेपाल की ही विदुषी कवयित्री संगीता ठाकुर को शैलजा जयमाला स्मृति सम्मानसे अलंकृत किया जाना है। सम्मानित होने वाली दोनों विभूतियों को क्रमशः ग्यारह हज़ार और पाँच हज़ार एक सौ की सम्मान राशि भी दी जाएगी।

यह जानकारी देते हुए सम्मेलन अध्यक्ष डा. अनिल सुलभ ने बताया है कि इस अवसर पर, डा शरण की काव्यपुस्तक शैला के प्रतिका रूसी और अर्मेनियायी भाषाओं में अलगअलग हुए अनुवाद का लोकार्पण भी किया जाएगा। इस अवसर पर अमेरिका से आए डा. शरण के पुत्र कौशिक शरण भी उपस्थित रहेंगे। उनके दूसरे पुत्र और आर्मेनिया दूतावास में अधिकारी शंभु अमिताभ अंतर्जाल के माध्यम से जुड़ेंगे।
डा सुलभ के अनुसार जुलाई माह में सम्मेलन के 42वें महाधिवेशन की राष्ट्रव्यापी सफलता के उपलक्ष्य में आनंदोत्सवसहसम्मानसमारोह का आयोजन किया जाएगा। इसमें महाधिवेशन में सक्रिय सेवा देने वाली विदुषियों और विद्वानों का सम्मेलनशिरोमणि‘, ‘सम्मेलनचूड़ामणि‘, ‘सम्मेलनरत्नएवं सम्मेलनसेवीअलंकरणों से विभूषित किया जाएगा। यह निर्णय सम्मेलन की कार्यसमिति की पिछले 18जून को सपन्न हुई बैठक में लिया गया।

बैठक में सम्मेलन के उपध्यक्ष डा. उपेंद्र नाथ पाण्डेय, डा. शंकर प्रसाद, डा. कल्याणी कुसुम सिंह, सम्मेलन के प्रधानमंत्री डा. शिववंश पांडेय, डा. ध्रुव कुमार, डा पुष्पा जमुआर, प्रो. सुशील कुमार झा, डा. मेहता नगेंद्र सिंह, डा. शालिनी पाण्डेय, श्याम बिहारी प्रभाकर, आराधना प्रसाद, कृष्णरंजन सिंह, . अशोक कुमार, डा. मनोज गोवर्द्धनपुरी, कुमार अनुपम, चितरंजन लाल भारती, जय प्रकाश पुजारी, डा. अमरनाथ प्रसाद, ज्ञानेश्वर शर्मा, प्रवीर कुमार पंकज, शशि भूषण कुमार, डा पंकज वसंत, बाँके बिहारी साव, ब्रह्मानन्द पांडेय, कमल किशोर कमल, सुनील कुमार उपाध्याय, लता परासर, डा. रेखा भारती, डा. सीमा यादव, सदानंद प्रसाद आदि सदस्यगण उपस्थित थे।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.