आगामी 23 अप्रैल को दिनकर शोध संस्थान के बैनर तले पूर्वाहन 11:00 बजे दिन में दिनकर की पुण्यतिथि पटना के बापू सभागार में मनाई जाएगी। इस कार...
बिहार

23 अप्रैल को बापू सभागार में मनाई जाएगी दिनकर की पुण्यतिथि

दिनकर शोध संस्थान करेगा आयोजन। 4 वर्षों से आयोजित हो रहा है यह कार्यक्रम। दिनकर जी के नाम पर विश्व स्तरीय अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय की मांग फिर उठेगी।

पटना, संवाददाता। आगामी 23 अप्रैल को दिनकर शोध संस्थान के बैनर तले पूर्वाहन 11:00 बजे दिन में दिनकर की पुण्यतिथि पटना के बापू सभागार में मनाई जाएगी। इस कार्यक्रम को प्रतिज्ञा नाम दिया गया है। आज भाजपा प्रदेश मुख्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए दिनकर शोध संस्थान के संयोजक कुमार राघवेन्द्र ने कहा कि यह कार्यक्रम विगत 4 वर्षों से आयोजित करता रहा है, जिसमें बिहार के उन चुनिंदा व्यक्तित्व को सम्मानित किया जाता है जो समाज के भिन्न-भिन्न क्षेत्रों में अपना विशिष्ट योगदान दे कर समाज व देश को नई राह दिखाने का कार्य किया है। शिक्षा के क्षेत्र में अपना विशिष्ट योगदान देने वाले शिक्षाविद को इस संस्था का प्रमुख पुरस्कार दिनकर सरस्वती पुरस्कार प्रत्येक वर्ष दिया जाता है।

 कुमार राघवेन्द्र ने बताया कि दिनकर शोध संस्थान दिनकर जी के नाम पर विश्व स्तरीय अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय की मांग सरकार से कार्यक्रम के माध्यम से सदैव उठाता रहा है साथ ही इसका प्रतिवेदन राज्य एवं देश के कई जनप्रतिनिधियों को दिनकर शोध संस्थान के सदस्यों द्वारा सौंपा जा चुका है। अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय के निर्माण में दिनकर शोध संस्थान के सभी सम्मानित सदस्य सरकार को अपनी तरफ से मदद देने के लिए तैयार है।

इसे भी पढ़ें- महागठबंधन की सरकार में अनुसूचित जाति जनजाति पर अत्याचार बढ़ा: जनक राम

 दिनकर की पुण्यतिथि के इस कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि के रूप में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी, राष्ट्रीय महामंत्री सह बिहार प्रभारी विनोद तावड़े, नेता विधान मंडल दल विजय कुमार सिन्हा, निवर्तमान अध्यक्ष डॉ संजय जयसवाल, राजसभा सांसद सुशिल मोदी, केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, नित्यानंद राय, आरके सिंह, बिहार भाजपा सह प्रभारी सुनील ओझा, सांसद रवि शंकर प्रसाद, पूर्व मंत्री मंगल  पाण्डेय, नितिन नवीन, नन्द किशोर यादव, भाजपा राष्ट्रीय मंत्री त्रितुराज सिन्हा, विधायक अरुण सिन्हा, मिथिलेश तिवारी, देवेश कुमार, सुशील चौधरी, राधा मोहन शर्मा शामिल होंगे।