पटना,संवाददाता। Remdesivir दवाओं की कालाबाज़ारी करने वाले एक निजी अस्पताल के धंधेबाज डॉ अशफाक अहमद और उसके साले मो. अल्ताफ को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। ये दोनों अस्पताल और दवा दुकान की आड़ में Remdesivir की कालाबाज़ारी कर रहे थे। गुरुवार को ईओयू की विशेष टीम ने एसपी वर्मा रोड में छापेमारी कर इन दोनों को रेमडेसिविर दवा के 2 डोज के साथ गिरफ्तार कर लिया है।
Also Read: वरिष्ठ पत्रकार Shesh Narayan Singh का कोरोना से निधन, पत्रकारिता जगत में शोक की लहर
राज्य में कोरोना मरीजों के बढ़ते आंकड़ों को देखते हुए Remdesivir इंजेक्शन की मांग भी बढ़ गयी है। ये मांग बढ़ते ही कुछ लोग मानवता को किनारे कर लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ कर रहें है।
खबर के अनुसार, दवा की दुकानों के नाम पर ली गयी Remdesivir इंजेक्शन को ये दोनों ब्लैक में बेचते थे। ईओयू की टीम को जैसे ही इस कालाबाज़ारी की सुचना मिली, उन्होंने पहले मो. अल्ताफ को गिरफ्तार कर लिया और उसके जरिये रेनबो अस्पताल के निदेशक भी पकड़े गए। पुलिस के सख्ती से पूछे जाने पर दोनों ने बताया कि वो रेमडेसिविर की रोजाना दो डोज बेंचते थे और इसके लिए लोगों से वो 1 लाख रुपये तक वसूल रहे थे।