पटना, जितेन्द्र कुमार सिन्हा। बिहार सरकार के भविष्य निधि निदेशालय के पदाधिकारियों और कर्मचारियों ने कार्यालय अवधि के बाद कार्यालय छोड़ने से पूर्व धूमधाम के साथ होली मिलन कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम की शुरूआत करते हुए भविष्य निधि निदेशालय के निदेशक नीलम चौधरी ने कहा कि होली का त्योहार हमें समृद्धि, शांति, प्रगति, सद्भाव तथा खुशी साझा करने के लिए एकजुट करता है।
निदेशक नीलम चौधरी ने सभी कर्मियों से अपील की कि वे होली के त्योहार को पारस्परिक प्रेम, आपसी भाईचारे एवं सामाजिक सद्भाव के साथ मनाएं। उन्होंने भविष्य निधि निदेशालय एवं इसके अधीनस्थ सभी जिला भविष्य निधि कार्यालय के पदाधिकारियों एवं कर्मियों को होली की शुभकामना दी।
Read also-19 मार्च को ही मनाई जाएगी लंदन में होली, चल रही है तैयारी
उक्त अवसर पर उप निदेशक सुजीत कुमार, सहायक निदेशक कनक बाला, सहायक आयुक्त अनीता रानी एवं प्रियंका कुमारी ने कहा कि होली के त्योहार को उल्लास, उमंग एवं भाईचारे के साथ मनाया जाना चाहिए।
उक्त अवसर पर निदेशालय के पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए निदेशक नीलम चौधरी ने कार्यक्रम संयोजक निलेश रंजन सहित राकेश कुमार, अभिषेक आनन्द, रामप्रवेश यादव, सन्नी आनन्द, मुकेश कुणाल, अविनाश कुमार, रंजीत कुमार, सुशील कुमार एवं सुजीत कुमार को धन्यवाद दिया।