Corona
बिहार

Corona काल में शिक्षकों को बच्चों तक पहुँच बनाने कोशिश पर चर्चा

  • आगा खान फ़ाउंडेशन ने की एक वर्चुअल मीटिंग

पटना,संवाददाता। आगा खान फाउंडेशन के द्वारा आज एक वर्चुअल मीटिंग का आयोजन किया गया। इस मीटिंग में 71 विभिन्न शिक्षकों, संकुल समन्वयकों ने भाग लिया। आगा खान फाउंडेशन की जिला समन्वयक नेहा प्रवीण की अध्यक्षता में यह मीटिंग आयोजित की गई।राजकीय सम्मान प्राप्त शिक्षिका डॉ नम्रता आनंद, मध्य विद्यालय सिपारा, पटना और समस्तीपुर के बीआरपी संतोष कुमार, मनोज वर्मा, देवेंद्र कुमार, संकुल समन्वयक निरंजन, अखिलेश, मनोज कश्यप, मनोज एवं कई शिक्षक जैसे विनोद कुमार, सुनील कुमार,मनोज कुमार आदि शामिल हुए।

इस कार्यक्रम में आगा खान फाउंडेशन के कार्यक्रम पदाधिकारी समीर झा भी उपस्थित थे।मौक़े पर नेहा प्रवीण ने कहा कि मिशन गुणवत्ता के साथ साथ अभी Corona को देखते हुए व्हाट्सएप पोस्टर की गतिविधि सभी अभिभावक के साथ साझा करना है, जिससे सभी शिक्षक मिलकर बच्चों तक पहुंचे।

Read Also: ” डिजिटल भारत ” का पूरक है Online Education : प्रो. रासबिहारी सिंह

डॉ नम्रता आनंद ने कहा इस Corona महामारी में प्राइवेट स्कूल के बच्चे तो अच्छे से पढ़ पा रहे हैं लेकिन सरकारी स्कूल के बच्चे गरीबी के कारण एनरायड मोबाइल नहीं रहने के कारण, अभिभावकों में जागरूकता की कमी के कारण ठीक से नहीं पढ़ पा रहे हैं। जरूरी है ऐसे कठिन परिस्थिति में इन बच्चों के लिए सोचते हुए कार्य करना। डॉ नम्रता आनंद ने बताया कि हम जैसे भी, जिस परिस्थिति मैं है हमारा दायित्व बनता है कि हमें बच्चों के लिए सोचना होगा। बच्चे शिक्षा से विमुख ना हों इसलिए उनके समग्र विकास के लिए एक ग्रुप बनाकर मैंने सरकारी स्कूल के बच्चों को जोड़ा है। जिसमें बच्चों को निबंध प्रतियोगिता।क्विज, विभिन्न विषयों पर पेंटिंग, क्राफ्ट , मास्क बनाने की ट्रेनिंग,संगीत प्रतियोगिता, भाषण स्पीच, प्रतियोगिता वाद-विवाद, किसी विषय पर चर्चा आदि करवाया जाता है। जिसमें बच्चे पूरी लगन से भाग लेते हैं। बच्चों को शिक्षा के विभिन्न लिंकों से जोड़कर उन्हें फायदा पहुंचाने की कोशिश की है।

Get latest updates on Corona

नेहा प्रवीण ने कहा कि आज के वर्चुअल मीटिंग का एजेंडा ही था कि Corona से जूझ रहे शिक्षकों को कैसे अपने आप को नार्मल महसूस कराया जाए।Corona की स्थिति में कैसे हम बच्चों एवं उनके माता-पिता तक अपनी पहुंच बनाएं, जिससे वे इस परिस्थिति में अपने बच्चों की देखभाल कर पाएं साथ ही बच्चों के सीखने की प्रक्रिया पर चर्चा की गई। बच्चों के अभिभावकों के मोबाइल नंबर को व्हाट्सएप समूह से जोड़कर प्रतिदिन शिक्षक उस समूह में पोस्टर साझा करेंगे।उस पोस्टर के माध्यम से अभिभावक अपने बच्चों के साथ वह गतिविधि करेंगे जिससे बच्चे सीख पाए और इंटरेक्ट कर सकें।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.