हाजीपुर संवाददाता। रमजान के पाक मौके पर जनस्वास्थ्य कल्याण समिति के सौजन्य से 250 से अधिक लोगों के बीच नये कपड़े का वितरण किया गया। जनस्वास्थ्य कल्याण समिति के सचिव डा. एलबी सिंह ने वैशाली जिले के मदरना प्रखंड के निकट पशु अस्पताल कैंपस में नये कपड़े के वितरण कार्यक्रम आयोजित किया। इस अवसर पर 250 से अधिक लोगों के बीच नये कपड़ों का वितरण किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता और संचालन राजकीय-राष्ट्रीय सम्मान से अंलकृत दीदीजी फाउंडेशन की संस्थापक डा. नम्रता आनंद ने की। इस अवसर पर डा.एलबी सिंह ने सभी लोगों को रमजान की बधाई देते हुये कहा कि रमजान माह रहमत एवं बरकतों का महीना है। रमजान को नेकियों का मौसम भी कहा जाता है। हमारी कोशिश रहती है कि लोगों के बीच अधिक से अधिक मदद पहुंचायी जा सके। कोई भी जरूरतमंद यदि परेशान हो तो तत्काल उसकी सहायता करें। दूसरों के काम आना भी एक इबादत है।
Read also- आश्रय ओल्ड एज होम के 7वें स्थापना दिवस पर प्रेम कुमार सहित 20 सम्मानित
समाज सेविका डा. नम्रता आनंद ने कहा कि रमजान दान-पुण्य करने का महीना है और यह माना जाता है कि इस महीने किए गए दान-पुण्य का अधिक फलदायी होता है। यह महीना समाज के गरीब और जरूरतमंद बंदों के साथ हमदर्दी का है।
इस अवसर पर समाजसेवी ममता, शिल्पी, मोहम्मद मैनउद्दीन, डा.शकील अहमद, अली राजा, मोहम्मद कलीम, मोहम्मद निजाम समेत कई गणमान्य लोग मौजूद थे।