पटना,संवाददाता। राजधानी पटना के मध्य विद्यालय सिपारा में 100 से अधिक बच्चों के बीच स्कूल ड्रेस का वितरण किया गया। इस कार्यक्रम का संयोजन राजकीय सम्मान प्राप्त शिक्षिका डा.नम्रता आनंद ने किया। स्कूल ड्रेस पाकर बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे। स्कूल ड्रेस का वितरण समाजसेविका नीना मोटानी के सौजन्य से किया गया।
समाजसेविका डा. नम्रता आनंद ने नीना मोटानी का शुकिया अदा किया और कहा कि नीना मोटानी सामाजिक क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती रही हैं। उनके द्वरा विभिन्न प्रकार की सामाजिक और परोपकार की गतिविधियां करवाई जाती हैं। नीना मोटानी के अंदर मानवता भरी है, जिस कारण वह सभी की सेवा के लिये सदैव तत्पर रहती हैं।
इसे भी पढ़ें-रोटरी क्लब ऑफ चाणक्या ने पांच लोगों का किया मुफ्त मोतियाबिंद का ऑपरेशन
उन्होंने कहा कि समाज को गति देने के लिए मन में समाज सेवा का जुनून होना चाहिये। लोगों को समाज की समृद्धि और विकास के लिए निरंतर प्रयास करने की आवश्यकता है। समाज सेवा को मानव जाति का सर्वश्रेष्ठ धर्म माना गया है।
मध्य विद्यालय सिपारा के प्रधानाध्यापक कृष्ण नंदन प्रसाद ने इस पहल की सराहना की और नीना मोटानी को इसके लिये धन्यवाद दिया है। उन्होंने कहा कि समाज के लिए मनुष्य कहीं भी जो निःस्वार्थ सेवा प्रदान करता है, उसे सही मायने में समाज सेवा माना जाता है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षिका पद्मावती कुमारी और विद्या कुमारी ने भी सहयोग किया।