Didi Ji Foundation
बिहार

Didi Ji Foundation के संस्कारशाला में 100 बच्चों के बीच पाठ्य सामग्री का वितरित

पटना। पटना से सटे कुरथौल राजपूताना के फुलझड़ी गार्डन स्थित Didi Ji Foundation के संस्कारशाला में 100 बच्चों के बीच पाठ्य सामग्री का वितरण किया गया। संस्कारशाला की संचालिका और समाज सेविका राजकीय शिक्षक सम्मान से सम्मानित शिक्षिका डॉ. नम्रता आनंद ने बताया कि आज Didi Ji Foundation के संस्कारशाला में राष्ट्रीय सहयोग पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष देवाशीष जी के सहयोग से पाठ्य सामग्री कॉपी, पेंसिल, रबर, कटर बाँटा गया। बच्चों के बीच विभिन्न माध्यमों से किया गया यह सहयोग बच्चों को बार बार प्रोत्साहित करता है। धन्यवाद उन तमाम लोगों को जो लोग दीदी जी फाउंडेशन से जुड़ रहे हैं और अपने द्वारा दिए गए सहयोग से दीदी जी फाउंडेशन के साथ मिलकर जरूरतमंदों की सेवा कर रहे हैं।

Read Also: पूर्वांचल से प्रतिनिधित्व की आस ले जागा साहिबाबाद : रंजीत गिरि

उन्होंने कहा कि बहुत सारे लोग समाज की सेवा करना चाहते हैं,लेकिन उन्हें मंच प्राप्त नहीं हो पाता, तो वैसे तमाम लोगों से अपील है कि आप सोशल मीडिया के माध्यम से आ रहे न्यूज़ को देखें और जो भी आपको सही लगे उसके साथ जुड़ें और गरीबों तक पहुंचे। ताकि आपके द्वारा मानवता की सेवा की जा सके।नम्रता आनंद ने कहा कि राष्ट्रीय सहयोग पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष देवाशीष जी को बहुत-बहुत धन्यवाद जो सच में मानवता की मिसाल है।

देवाशीष जी ने बच्चों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि आप सब बच्चों के साथ, राष्ट्रीय सहयोग पार्टी है ।आप सभी बच्चे आगे बढ़े जहां तक होगा हम सब आपकी मदद करेंगे।