Covid-19
बिहार

ग्रामीण क्षेत्रों में घर घर कोविड-19 जांच का जिलाधिकारी ने दिया निर्देश


गया/ अनमोल कुमार. Covid-19 की दूसरी लहर अब गांवों की तरफ बढ़ गई है. प्रशासन के सामने ग्रामीण क्षेत्रों में संक्रमण रोकने और यहां स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने की मुश्किल चुनौती है. Covid-19 को लेकर गया समाहरणालय कक्ष में जिला अधिकारी अभिषेक कुमार ने एसडीओ वीडियो और मेडिकल अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर ग्रामीण क्षेत्र में घर-घर Covid -19 जांच करवाने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि पॉजिटिव पाए जाने पर नजदीक के सेंटर पर दवा युक्त मेडिकल किट उपलब्ध कराई जाए.
उन्होंने संक्रमित क्षेत्र वाले ज़ोन में मजबूती से लॉकडाउन का पालन करने का निर्देश दिया, उन्होंने कहा कि Covid-19 पहला डोज लेने वाले लोगों को दूसरा डोज लेने के लिए प्रेरित करना होगा.

Read Also: GKC की नई पहल-प्रार्थना एवं सत्संग का हुआ वर्चुअल आयोजन

दूसरी ओर बोधगया में जिला प्रशासन के निर्देश पर सिद्धार्थ कंपैशन ट्रस्ट जो अंतरराष्ट्रीय वियतनामी बुद्धिस्ट संघ की इकाई है, उसके द्वारा गांव-गांव में जरूरतमंद लोगों को निशुल्क ऑक्सीजन उपलब्ध कराए जाने का काम किया जा रहा है. ट्रस्ट कार्यकर्ता लोगों को टीकाकरण के लिए भी प्रेरित कर रहे हैं .

आपको बता दें शहर के मुकाबले ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना का संक्रमण का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है। सरकारी आंकड़ों को गौर करें तो शहरी क्षेत्र में जहां 44 फीसद संक्रमित हैं, वहीं ग्रामीण इलाकों में संक्रमण दर बढ़कर 56 फीसद पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना की जांच करने के लिए टीम गठित की गई है, यह टीम ग्रामीण क्षेत्रों कैंप लगाकर कोरोना की जांच कर रहीं है।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.