पटना, आनंद कुमार। आज विकास प्रबंधन संस्थान (DMI), पटना में BIPARD और DMI के बीच एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किया गया। इस पर डीजी, BIPARD और डेवलपमेंट कमिश्नर, बिहार सरकार आमिर शुभानी तथा निदेशक डीएमआई, प्रो. देबीप्रसाद मिश्रा ने हस्ताक्षर किए।
इस समझौता ज्ञापन के तहत, दोनों संस्थान बिहार सरकार के सिविल सेवा परिवीक्षाधीन अधिकारियों के लिए योग्यता वृद्धि कार्यक्रम (सीईपी) आयोजित करने में सहयोग करेंगे, संयुक्त अनुसंधान करेंगे, और इंटर्नशिप के माध्यम से छात्रों को सिखने में मदद करेंगे।
DMI बिहार सरकार के सिविल सेवा अधिकारियों के प्रशिक्षण के लिए पाठ्यक्रम तैयार करेगा, कार्यशालाओं का संचालन करेगा, विकास प्रबंधन से संबंधित अवधारणाओं, सिद्धांतों, प्रथाओं और उनके प्रशासनिक जिम्मेदारियों में इसके प्रभावी उपयोग के लिए व्यावहारिक अनुभव पर आधारित इंटरैक्टिव प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाएगा।।
इसके साथ ही, DMI और BIPARD ने अपने-अपने क्षेत्रों में विशेषज्ञता के आधार पर संयुक्त अनुसंधान गतिविधियों को करने की सहमति व्यक्त की है जिससे दोनों संस्थानों और समाज को लाभ होगा। एमओयू का दायरा DMI के छात्रों को भी मिलेगा, जिन्हें इंटर्नशिप के अवसर भी उपलब्ध कराये जायेंगे।
BIPARD के महानिदेशक, आमिर शुभानी ने कहा कि समझौता ज्ञापन DMI और BIPARD दोनों के लिए बहुत अच्छा अवसर प्रदान करेगा और सिविल सेवा परिवीक्षाधीन अधिकारियों के लिए होने वाले योग्यता वृद्धि कार्यक्रम (CEP ) के बारे में विशेष रूप से बताया। उन्होंने कहा कि समझौता ज्ञापन बिहार सरकार के अधिकारियों के व्यावसायिक विकास में एक मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने डीएमआई को अपनी शुभकामनाएं व्यक्त की।
इस अवसर पर बोलते हुए, निदेशक डीएमआई ने कहा कि संस्थान को इस अवसर का सर्वोत्तम उपयोग करने का प्रयास करना चाहिए ताकि समकालीन और अच्छी गुणवत्ता वाली सामग्री को BIPARD के प्रशिक्षण पाठ्यक्रम में लाया जा सके। उन्होंने यह भी साझा किया कि DMI ने पहले ही सरकार के प्रखंड विकास अधिकारियों, समाज कल्याण विभाग, बिहार सरकार, एनआरएलएम; बीआरएलपीएस, आदि के लिए दक्षता वृद्धि कार्यक्रम आयोजित किया है।
इस समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर समारोह के दौरान DMI और BIPARD के शैक्षणिक तथा गैर शैक्षणिक कर्मचारी भी उपस्थित थे।