Nitish Kumar
बिहार

जनप्रतिनिधियों के सुझावों को ध्यान रखते हुए करें काम : Nitish Kumar

  • मुख्यमंत्री ने बाढ़ की तैयारियों को लेकर की समीक्षा बैठक

पटना। मुख्यमंत्री Nitish Kumar ने 1 अणे मार्ग स्थित संकल्प में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राज्य में बाढ़ की तैयारियों के संबंध में सांसदों/विधानपार्षदों /विधायकों के साथ प्रमंडलवार बैठक में प्राप्त सुझावों से संबंधित समीक्षा बैठक की। बैठक में जल संसाधन विभाग के सचिव संजीव कुमार हंस ने प्रस्तुतीकरण के माध्यम से बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर 13 से 21 मई तक सांसदों/विधानपार्षदों/विधायकों के साथ जल संसाधन विभाग, लघु जल संसाधन विभाग, ग्रामीण कार्य विभाग एवं पथ निर्माण विभाग की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रमंडलवार बैठक की गई।

बैठक के दौरान जनप्रतिनिधियों ने अपने-अपने क्षेत्र से संबंधित बाढ़ पूर्व कार्यों तथा भावी परियोजनाओं को लेकर महत्वपूर्ण सुझाव दिए। इस बैठक में संबंधित चारो विभागों के अपर मुख्य सचिव/प्रधान सचिव/सचिव एवं अन्य वरीय अधिकारी भी जुड़े रहे थे। जल संसाधन विभाग के सचिव संजीव कुमार हंस, पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा, लघु जल संसाधन विभाग के प्रधान सचिव रवि मनु भाई परमार एवं ग्रामीण कार्य विभाग के सचिव पंकज कुमार पाल ने प्रस्तुतीकरण के माध्यम से जनप्रतिनिधियों के सुझावों के आलोक में अपने-अपने विभागों से संबंधित विस्तृत जानकारी दी।

समीक्षा के दौरान Nitish Kumar ने कहा कि सांसदों/विधानपार्षदों/विधायकों के साथ चारों विभागों की बैठक प्रमंडलवार हुई थी, जिसमें जनप्रतिनिधियों के द्वारा बाढ़ से बचाव की तैयारियों को लेकर महत्वपूर्ण सुझाव दिए गए थे।इन सुझावों से बाढ़ पूर्व की तैयारियों में काफी सहूलियत होगी।

Read Also: केंद्रीय मंत्री Ashwini Chaubey ने कोरोना संक्रमण काल में कार्य कर रही 23 महिलाओं को किया सम्मानित

उन्होंने कहा कि सभी जनप्रतिनिधियों ने अपने-अपने क्षेत्र के फीडबैक भी संबंधित विभागों को दिए हैं, इससे भावी योजनाओं के निर्माण में भी मदद मिलेगी। जनप्रतिनिधियों के सुझावों को ध्यान में रखते हुए सभी विभाग कार्य करें।

उन्होंने कहा कि क्षतिग्रस्त हुए सड़कों, पुल-पुलियों की पुर्नस्थापना को प्राथमिकता के साथ 15 जून तक पूर्ण करें। सभी पथों एवं ब्रिजों का अनुरक्षण करें। यह सुनिश्चित करें कि सभी निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण हो।

Get latest updates on Corona

Nitish Kumar ने कहा कि तटबंधों की ऊंचीकरण,पक्कीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य को तेजी से पूर्ण करें।बाढ़ सुरक्षा हेतु बचे हुए सभी कटाव निरोधक कार्य एवं बाढ़ सुरक्षात्मक कार्य को जल्द पूरा करें। उन्होंने कहा कि विशेष अभियान चलाकर बरसात के पूर्व पुल-पुलियों की सफाई कार्य पूर्ण करें। पथ निर्माण विभाग एवं ग्रामीण कार्य विभाग बाढ़ प्रक्षेत्र की सड़कों पर विशेष नजर रखें।बाढ़ को लेकर सभी अधिकारी पूरी तरह सचेत रहें,ताकि किसी भी परिस्थिति से निपटा जा सके। लोगों के बचाव की पूरी तैयारी रखें। Nitish Kumarने कहा कि लोगों की सहायता एवं सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है। बैठक के दौरान जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा,लघु जल संसाधन मंत्री संतोष कुमार सुमन, पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन एवं ग्रामीण कार्य मंत्री जयंत राज ने जनप्रतिनिधियों से प्रमंडलवार बैठक के दौरान मिले सुझावों, फीडबैक एवं अपने अनुभव से मुख्यमंत्री को अवगत कराया। सभी मंत्रियों ने बताया कि सभी जनप्रतिनिधियों का मानना था कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर किया गया यह बैठक काफी लाभप्रद साबित होगा। बैठक में मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार,मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव चंचल कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार उपस्थित थे।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.