doctors day special: यूं तो इस दुनिया में हमेशा से यह कहा जाता रहा है कि डॉक्टर्स और वैद्य भगवान के समान हैं, लेकिन इस कोरोना काल में हम लोगों ने डॉक्टर्स में भगवान का सच्चा रूप देखा है। उन्होंने इस कठिन परिस्थिति में कोरोना योद्धा बनकर लोगों की जिंदगी बचाने में जिस तरह से रात- दिन इलाज व सेवा का काम किया है, इसके बाद तो हम में से शायद सभी को यह यकीन हो गया है कि डॉक्टर्स सच में भगवान का दूसरा रूप हैं।
चिकित्सा केवल एक पेशा न होकर मानव सेवा करने का एक माध्यम भी है. वर्तमान समय में यह एक यज्ञ का रूप ले लिया है, जिसमें खुद की भी आहुति देनी पड़ रही है- डॉ.भदानी
इस राष्ट्रीय चिकित्सा दिवस के अवसर पर पटना एम्स के डीन डॉ.उमेश भदानी ने अपने सन्देश में कहा कि चिकित्सकों के लिए चिकित्सा केवल एक पेशा न होकर मानव सेवा करने का एक माध्यम भी है। वर्तमान समय में यह एक यज्ञ का रूप ले लिया है जिसमें खुद की भी आहुति देनी पड़ रही है।
Read Also: इनर व्हील क्लब ऑफ पटना के नये सत्र 2021-22 की शुरुआत
बिहार सरकार के चिकित्सक डॉ.गौतम भारती ने कहा ,कोरोना काल में धरती के भगवान कुछ ऐसा महापुरुष थे जिनकी संख्या 798 अब धरती पर नहीं रहे, पंचतत्व में विलीन हो गए, उनके लिए भावभीनी श्रद्धांजलि। “अभी भी कोरोना महामारी में डाक्टर पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ अपनी जिम्मेदारी का पालन करते हुए ,अपना और परिवार के जान की अनदेखा कर के रात-दिन लोगों की सेवा में लगे हैं l सबों से अपील है जीवन रक्षक कोरोना वैक्सीन खुद लें और दूसरों को भी प्रेरित करें।
पटना केन्द्रीय सुपरस्पेशलिस्ट रेलवे अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ.आर के वर्मा,डॉ.रवि प्रकाश,डॉ.संध्या,पटना एम्स के डॉ.वीणा सिंह, डॉ.नेहा सिंह,डॉ. मुक्ता,डॉ.अनिल कुमार, आईजीआइएमएस के डॉ.प्रेम प्रकश, डॉ. निखिल ,खगौल के डॉ.सुशील कुमार सिंह,डॉ.प्रभात रंजन, रुबन अस्पताल के डॉ.अनिल रॉय आदि ने भी अपने-अपने सन्देश में कहा कि कोरोना महामारी चिकित्सकों के लिए अग्नि परीक्षा जैसा है । इस अग्नि परीक्षा में सैकड़ों चिकित्सकों की आहुति देनी पड़ी है.वाबजूद पूरी ईमानदारी और निष्ठावान हो कर अभी भी दिन-रात करीजों की सेवा में लगे हैं | इस सब के वाबजूद अगर किसी रोगी की मौत होती है तो, उस के परिवार वालों के साथ हमें भी दुःख होता है,जिसे शब्दों में व्य्क्त नहीं कर सकते हैं । इस कोरोना महामारी के दौर में सबों से अपील है,कोरोना के गाईड लाईन का पालन करें और कोरोना का टीका जरुर लगायें और दूसरों को भी लगाने के लिए जागरूक करें,यह आप के लिए जीवन कवच के रूप में काम करेगे ।