Kargil Chowk to NIT Mod
बिहार

कारगिल चौक से एनआइटी मोड़ के बीच बनेगी डबल डेकर रोड

जितेन्द्र कुमार सिन्हा. Kargil Chowk to NIT Mod Road : मोर राज्य सरकार अपने विकास की कड़ी में एक नया डबल डेकर रोड बनाने जा रही है, जो Kargil Chowk to NIT Mod के बीच बनेगी। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, अटल पथ बनाने वाली कंपनी गावर को डबल डेकर रोड बनाने का ठेका देने की बात चल रही है। फाइनेंसियल बीड में गावर कम्पनी पहले स्थान पर है। गावर कम्पनी डबल डेकर रोड बनाने के लिए कम्पनी की ओर से निविदा में 324 करोड़ रुपये खर्च भरा है। डबल डेकर रोड बिहार राज्य पुल निर्माण निगम की देखरेख में बनाया जायगा।

सूत्रों ने यह भी बताया कि अगले एक सप्ताह में प्रक्रिया पूरी होने के बाद कंपनी को कार्यादेश दे दिया जायेगा, परन्तु निर्माण कार्य अक्तूबर महीने में शुरू होगा। निर्माण कार्य का शिलान्यास अगस्त महीने के अंत तक हो सकता है। लगभग 2070 मीटर की डबल डेकर रोड इपीसी मोड में दो साल में कम्पनी बनायेगी। डबल डेकर रोड के निर्माण में पीएमसीएच की प्रसूति एवं हड्डी विभाग की लगभग चार मीटर विभागों की बने बिल्डिंग को तोड़ कर जगह ली जायेगी।

Read Also: शहीदों की शहादत को कभी भुलाया नहीं जा सकता : राजीव रंजन प्रसाद

पीएमसीएच प्रशासन ने बिल्डिंग तोड़ने के लिए एनओसी दे दिया है। यंग मेंस क्लब भी एनओसी दे दी है। खुदाबख्श लाइब्रेरी को लेकर कोई समस्या नहीं बताया जा रहा है। डबल डेकर रोड बन जाने से अशोक राजपथ पर यातायात समस्या दूर होगी। यह रोड दो साल में बन जायेगी।

डबल डेकर रोड बनने के बाद कारगिल चौक से दूसरे तल्ले से जाने की और पहले तल्ले से आने की व्यवस्था रहेगी, यानि कारगिल चौक से एनआइटी मोड़ जाने के लिए लोग दूसरे तल्ले वाले रोड का और एनआइटी मोड़ से कारगिल चौक आने के लिए पहले तल्ले वाले रोड का इस्तेमाल करेंगें।`

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.