मध्य विद्यालय सिपारा में संविधान निर्माता डॉ.भीमराव अम्बेडकर और जैन धर्म के संस्थापक भगवान महावीर की जयंती मनायी गयी। राजधानी पटना के मध्य...
बिहार

मध्य विद्यालय सिपारा में मनायी गयी डॉ.भीमराव अम्बेडकर और महाबीर जयंती

टना, संवाददाता। मध्य विद्यालय सिपारा में संविधान निर्माता डॉ.भीमराव अम्बेडकर और जैन धर्म के संस्थापक भगवान महावीर की जयंती मनायी गयी। राजधानी पटना के मध्य विद्यालय सिपारा में डॉ.भीमराव अम्बेडकर और भगवान महावीर की जयंती मनायी गयी।इस अवसर पर डॉ. अम्बेडकर और भगवान महाबीर के चित्रों पर पुष्प अर्पित किया गया और उनके आदर्शों को अपनाने की अपील की गयी। मौके पर स्कूल की शिक्षिका डा. नम्रता आनंद ने कहा कि बाबा साहब ने अपना पूरा जीवन सामाजिक बुराइयों जैसे छुआ-छूत, जातिवाद के खिलाफ संघर्ष में लगा दिया। बाबा साहेब गरीब,दलितों और शोषितों के अधिकारों के लिए संघर्ष करते रहे।

 डा.नम्रता आनंद ने लोगों को महावीर जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुये कहा कि सत्य, अहिंसा और त्याग पर आधारित भगवान महावीर का तपस्वी जीवन व उनकी शिक्षाएं हमें धर्म के मार्ग पर चलकर मानवता की सेवा करने की प्रेरणा देता है। उन्होंने दुनिया को पंचशील सिद्धांत भी दिया।

Read also-शहर में धूमधाम से मनाई गई अंबेडकर जयंती

  स्कूल के प्रधानाध्यापक कृष्णनंदन प्रसाद ने कहा कि बाबा साहब ने ना सिर्फ आजादी की लड़ाई में सिर्फ एक अहम भूमिका निभाई, बल्कि सम्पूर्ण राष्ट्र के लिए संविधान निर्माण की भी जिम्मेदारी उठाई। उन्होंने देश से जाति प्रथा और समाज में कुव्यवस्था को खत्म करने में अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने कहा कि शांति और प्रसन्नता पाने के लिए भगवान महावीर की शिक्षा हमेशा प्रासंगिक रहेंगी।

Get Corona update here

 इस अवसर पर क़ृष्णनंदन प्रसाद, डा. नम्रता आनंद, मंजू कुमारी, नीलम शर्मा, पद्मावती कुमारी, उर्मिला सिन्हा, विद्या कुमारी, आभा कुमारी शर्मा, सं समेत कई शिक्षक और शिक्षिकायें उपस्थित थी।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.