डॉ.किशोर को मिला एक्सिलेंस आवार्ड। बीते सालों में केवल मरीजों के साथ-साथ संस्थान हित में काम करते रहने में समय गुजारना ही हमने जाना है लेकि...
बिहार

डॉ.किशोर को मिला एक्सिलेंस आवार्ड, कहा जिम्मेदारियां और बढ़ गईं

पटना,संवाददाता। डॉ.किशोर को मिला एक्सिलेंस आवार्ड बीते सालों में केवल मरीजों के साथ-साथ संस्थान हित में काम करते रहने में समय गुजारना ही हमने जाना है लेकिन अब उस समय और श्रम का मूल्यांकन विशेषज्ञ संस्था की ओर से की जाने लगी है। साथ ही उस समय और श्रम को अब सम्हमानित भी किया जाने लगा है। यह कहना है पटना के कंकड़ बाग इलाके में अवस्थित बिहार कॉलेज आफ फिजियोथेरेपी एंड ऑक्यूपेशनल थेरेपी के विभागाध्यक्ष डॉ किशोर कुमार का।

डॉ किशोर कुमार कहते हैं जब आपको कोई सम्मान मिलता है तो आपकी जिम्मेदारियां भी खुद ब खुद बढ़ जाती हैं। मुझे भी अहसास हो रहा है कि अब और बेहतर तरिके से मरीजों की सेवा कर सकूं, उनका दुख दूर कर सकूं। उन्होंने सम्मान देने वाली संस्था का अपनी ओर से आभार भी व्यक्त किया है।
यह सच है कि शुरुआत के दिनों से मरीज यहां रहे,लेकिन जिस प्रकार से मरीजों की सेवा में इनके सुझाव पर काम किया गया उससे संस्थान की दशा और दिशा भी सरकार सुधारती रही और आज सभी आर्थिक वर्ग के मरीजों का इलाज यहां हो रहा है।
इस बीच जयपुर में ऑल इंडिया आक्यूपेशनल थेरेपिस्ट एसोसिएशन की ओर से डॉ.किशोर कुमार को प्रोफेशनल एक्सीलेंस अवार्ड से नवाजा गया है।

Read also- जातीय जनगणना : हाईकोर्ट ने लगाई रोक, राज्य सरकार को लगा बड़ा झटका

डॉ किशोर कुमार ने इस बाबत सभी विशेषज्ञों के प्रति आभार जताया है। विदित हो कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हाथों भी ये सम्मानित हो चुके हैं। इनकी इच्छा है कि पटना के इस अस्पताल का नाम मरीजों के साथ जुटे जाए।