अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस 2021 को ड्रीम स्माइल डेंटल केयर के सातवें स्थापना दिवस पर बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे द्वारा डॉ॰ मनोज...
बिहार

अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस पर काम को मिला सम्मानः डा. मनोज कुमार

पटना, संवाददाता। अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस 2021 को ड्रीम स्माइल डेंटल केयर के सातवें स्थापना दिवस पर बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे द्वारा डॉ॰ मनोज कुमार को सम्मानित किया गया। डॉ॰ मनोज कुमार को उनके द्वारा मानसिक स्वास्थ्य के प्रति लोगों  की सेवा के लिए सम्मानित किया गया। इस अवसर पर फुलवारीशरीफ़, पटना में एक मेगा स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया था।

 कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए करीब दो सौ लोगों के स्वास्थ्य परीक्षण किये गये। शिविर में डॉ॰ मनोज कुमार ने अनेक लोगों को मानसिक स्वास्थ्य के बारे में बताया। बताते चलें कि डॉ॰ मनोज कुमार, राजधानी पटना में गरीब, अनाथ और बेसहारा बच्चों व लोगों के लिए कई वर्षों से उनके मानसिक स्वास्थ्य पर कार्य कर रहे हैं।   विगत वर्ष भी समाज कल्याण विभाग, बिहार सरकार द्वारा इनके उत्कृष्ट योगदान के लिए इन्हें राज्यस्तरीय सम्मान से सम्मानित किया जा चुका है।

Read also-विकास कार्य और तेज होगा ताकि बिहार विकसित राज्य बने : नीतीश कुमार

 अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस के इस अवसर पर डॉ॰ मनोज ने बताया कि मानसिक दिव्यांग लोगों को अपनी बीमारी नही छुपानी चाहिए। लोगों में आज भी मेंटल हेल्थ पर खुलकर बात करने में हिचक हो रही है। इस तरह के स्टिग्मा को समाप्त करने की आवश्यकता है। इस अवसर पर ड्रीम स्माइल डेंटल केयर,पटना के संस्थापक डॉ॰ रोहित व डॉ॰ शबनम अखौङी द्वारा स्वास्थ्य मंत्री को प्रतिक चिन्ह, पुष्पगुच्छ व चादर देकर सम्मानित किया गया। शिविर में स्वास्थ्य मंत्री द्वारा डा. राणा संजय, डा. तनवीर अक्खतर, डा. आनंद कुमार, डा. शबनम फैज, डा. जयेश कुमार, डा. एके सोनी, डायटीशियन सुधाकर मिश्रा, औपथो लक्ष्मी कुमारी को भी सम्मानित किया गया।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.