राजकीय-राष्ट्रीय सम्मान से अंलकृत समाज सेविका और दीदीजी फाउंडेशन की संस्थापिका डॉ नम्रता आनंद को लाल बहादुर शास्त्री अवार्ड ऑफ़ एक्सीलेंस ...
बिहार

लाल बहादुर शास्त्री अवार्ड ऑफ़ एक्सीलेन्श से सम्मानित हुईं डा. नम्रता आनंद

पटना, संवाददाता। इंटरनेशनल रियल मीडिया फाउंडेशन द्वारा राजकीय-राष्ट्रीय सम्मान से अंलकृत समाज सेविका और दीदीजी फाउंडेशन की संस्थापिका डॉ नम्रता आनंद को लाल बहादुर शास्त्री अवार्ड ऑफ़ एक्सीलेंस से सम्मानित किया।
डा. नम्रता आनंद ने यह सम्मान दिये जाने पर खुशी जाहिर की और इसके लिये अंतराष्ट्रीय रियल मीडिया फाउंडेशन के राष्ट्रीय महासचिव मनोज कुमार श्रीवास्तव का शुक्रिया अदा किया।

उन्होंने कहा कि यह मेरे लिये गौरव की बात है कि इंटरनेशनल रियल मीडिया फाउंडेशन ने मुझे लाल बहादुर शास्त्री अवार्ड ऑफ़ एक्सीलेंस से सम्मानित किया है। जय जवान..जय किसान का नारा देने वाले शास्त्री जी ने देश की स्वतंत्रता में सहयोग करने के साथ ही प्रधानमंत्री रहते हुए किसानों को आत्मनिर्भर बनाने एवं सेना को मजबूत करने के लिए बहुत से प्रयास किये। लाल बहादुर शास्त्री जी सादा जीवन, सरल स्वभाव, ईमानदारी और अपनी दृढ़ता के लिए जाने जाते थे। लाल बहादुर शास्त्री पूरे देश के लिए पूज्यणीय हैं। उनकी आजादी की लड़ाई में अहम भूमिका थी। युवाओं को उनके पदचिह्नों पर चलने की आवश्यकता है। राष्ट्र उनके योगदान को कभी भूला नहीं सकता। उनके जीवन से सबको सीख लेनी चाहिए।

Read also-मुजफ्फरपुरः बैंक ऑफ बड़ौदा ने हिन्दी सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का किया आयोजन

उल्लेखनीय है कि डा.नम्रता आनंद को केन्द्रीय चयन समिति ने वर्ष 2004 में राष्ट्रीय विकास और सामाजिक सेवा में किये गये उत्कृष्ठ कार्य के लिये राष्ट्रीय यूथ अवार्ड सम्मान से सम्मानित किया। वर्ष 2019 में उन्हें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार की सर्वश्रेष्ठ 20 शिक्षकों में सम्मानित किया। वर्ष 2020 में डा.नम्रता आनंद ने कुरथौल के फुलझड़ी गार्डेन में संस्कारशाला की स्थापना की। संस्कारशाला के माध्यम से गरीब और स्लम के बच्चों का नि.शुल्क शिक्षा, संगीत, सिलाई-बुनाई और डांस का प्रशिक्षण दिया जाता

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *