पटना, ,संवाददाता। पटना के सामाजिक संगठन दीदी जी फाउंडेशन की ओर से संगठन की संस्थापिका डा.नम्रता आनंद ने एक जरूरतमंद परिवार को बेटी रूख्साना परवीन की शादी में सहायता उपलब्ध कराई है।
इसे भी पढ़ें- लिट्रा पब्लिक स्कूल के बच्चों ने बृक्षों को राखी बांध उनकी सुरक्षा का लिया संकल्प
डॉ. नम्रता आनंद रूख्साना परवीन की शादी में आर्थिक सहायता कर परिवार की खुशियों में शामिल हुईं। पत्थर के मस्जिद के समीप रहने वाले मोहम्मद चांद और रौशन खातून की बेटी रूख्साना परवीन की शादी में डा.नम्रता आनंद ने कुछ आभूषण, श्रृंगार के सामान, कपड़े, साड़ी, लडका-लड़की के लिए सूट, तिरपाल, कंबल, बर्तन, बाल्टी, मग सहित जरूरत के अन्य सामान दिया। इस सहायता को पाकर रूख्साना परवीन के परिवार के लोगों में खुशी छा गई। परिवार के सदस्यों ने डा. नम्रता आनंद को दिल से आशीर्वाद दिया और आभार प्रकट किया।
इसे भी फढ़ें-बिहार राज्य एटक की राज्य परिषद को अमरजीत कौर ने किया संबोधित
मौके पर डॉ. नम्रता आनंद ने कहा कि हमारी संस्था लगातार कोशिश कर रही है कि गरीबों, जरूरतमंदों किन्नरों, दिव्यांगों, स्लम में रहने वाले लोगों, वृद्धजनों की मदद की जाए। हमारा संगठन हमेशा से ऐसा कुछ अपने सार्थ्य के अनुसार करता रहता है। कभी कभी तो सहयोग के लिए लोग हमारे पास आते हैं। और कभी कभी हम खुद भी वैसे लोगों तक पहुंचते हैं। उन्होंने लोगों से कहा कि अगर आपके पास भी सामर्थ्य है तो दूसरों की सहायता जरूर करें क्योंकि दुआ और और आशीर्वाद खरीदे नहीं जा सकते हैं वो सिर्फ अपनी सेवा और भक्ति से ही प्राप्त होते हैं।