बिहार

जनसेवा में जुटी हैं कोरोना योद्धा नम्रता आनंद


पटना,सुमेधा। इस कोरोना वैश्विक महामारी में जब अधिकतर लोग अपनी जान बचाने के लिए अपने घरों में ही रह रहे हैं तो डॉ . नम्रता आनंद (Dr. Namrta Aanand) खुद अपनी संस्था दीदीजी फ़ाउंडेशन के बैनर तले न केवल घर से बाहर निकलती हैं बल्कि जरूरतमंदों के बीच साबुन, मास्क, सेनेटाइजर ग्लव्स और भोजन उपलब्ध कराती रही हैं। साफ है कि पटना शहर में डाक्टर नम्रता आनंद एक ऐसी कोरोना योद्धा बन कर सामने आई हैं जिसकी दरकार उनके अपने क्षेत्रों में हर ज़रूरत मंदों को रहती है। कोरोना से डरने की जगह लड़ने की सीख देती डाक्टर नम्रता जगह जगह, पटना के गावों-गावों में, झुग्गी- झोपड़ियों में और शहर के स्लम में दिख जाती हैं।कोरोनाकाल में जागरूकता फैलाने का यह जुनून बहुत कम लोगों में दिखता है।

लॉकडाउन लगने,व्यापार बंद हो जाने से,लोगों की आर्थिक स्थिति धीरे-धीरे खराब हो रही है। ऐसे में नम्रता आनंद (Dr. Namrta Aanand) की अगुवाई में दीदी जी फाउंडेशन लगातार 2020 से ही कोरोना महामारी से लड़ने के लिए जागरूकता अभियान चला रहा है। डबल लेयर मास्क, सोशल डिसटेंस,साबुन से बार-बार हाथ धोने, सैनिटाइजर का प्रयोग करने के लिए लोगों को जागरुक कर रहा है। साथ में राशन बांटने और महिलाओं को घर बैठे रोजगार देने का काम भी फ़ाउंडेशन कर रहा है।

डॉ . नम्रता आनंद राष्ट्रीय युवा पुरस्कार एवं राजकीय शिक्षक सम्मान से सम्मानित समाज सेविका एवं शिक्षिका हैं। साथ ही वह दीदी जी फाउंडेशन की संस्थापिका भी हैं, जिनके द्वारा बिना किसी सरकारी मदद के लगातार जरूरतमंदों, प्राथमिक सेवाओं देने वाले लोगों, प्रशासन के लोगों, पेट्रोल पंप पर काम कर रहे लोगों, मजदूरों , गरीबों महिलाओं, पुरुषों,बच्चों, वृद्धजनों, दिव्यांगों, किन्नरों के बीच मास्क साबुन सेनीटाइजर, राशन, कपड़े,भोजन बांटा गया है और आगे भी बाँटने की योजना है।


अभी भी हाल ही चंदासी और चमडडी गांव के 300 लोगों को मास्क और साबुन बांटा गया। कोविड-19 महामारी से उत्पन्न चुनौतियों के बावजूद भीषण महामारी में भी मजदूर वर्ग अपने पेट को चलाने के लिए मेहनत कर रहा है। ऐसे में दीदी जी फाउंडेशन के संस्थापिका डॉ नम्रता आनंद इन गरीब मजदूरों को मास्क और साबुन देकर उनका जीवन बचाने की कोशिश कर रही हैं।
यह मास्क डॉ नम्रता आनंद द्वारा गरीब महिलाओं से बनवाया जा रहा है। अभी तक 20 महिलाओं को मास्क बनाने के काम पर लगाया गया है। उन्हें आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए दीदी जी फाउंडेशन का प्रयास सराहनीय है। अब यह महिलाएं चाहती हैं कि सरकार इनको भी मास्क बनाने का काम दे।

Letest Corona Update: https://coronaclusters.in/bihar

डॉ . नम्रता अनन्द (Dr. Namrta Aanand) कहती हैं कि दीदी जी फाउंडेशन इस कोरोना महामारी में सामान्य जीवन के लिए अमन, चैन, खुशहाली तथा प्रत्येक इंसान की समृद्धि की कामना करता है। कोरोना संक्रमण संकट काल में लोगों को महामारी से मुक्ति दिलाने की कामना करते हुए डॉ नम्रता आनंद बताती हैं कि दीदी जी फाउंडेशन के स्वयंसेवक सदस्य राजकुमार, रीता देवी, राजू कुमार, चुन्नू सिंह, रंजीत ठाकुर, जाहिदा नसर, मनीषा कुमारी, कुंदन कुमार मल्लिक, अशोक कुमार, नीतू शाही, निरंतरा हर्षा, नियति सौम्या, अरुण कुमार, अंकित कुमार, सूरज कुमार, पिंटू कुमार, मंटू कुमार जरूरतमंदों की सेवा के लिए हमेशा तैयार रहते हैं।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.