डॉ. नीलम श्रीवास्तव के गीत संग्रह " बात करती शिलाएँ " का लोकार्पण आगामी 14 मार्च  को पटना में होगा। लोकार्पण समारोह एक्जीविशन रोड स्थित होट...
बिहार

डॉ. नीलम श्रीवास्तव की पुस्तक ” बात करती शिलाएँ ” का 14 को होगा लोकार्पण

पटना, संवाददाता। डॉ. नीलम श्रीवास्तव के गीत संग्रह ” बात करती शिलाएँ ” का लोकार्पण आगामी 14 मार्च  को पटना में होगा। लोकार्पण समारोह एक्जीविशन रोड स्थित होटल गार्गी ग्रैंड में होना है। इस बात की जानकारी xposenow.com को एक मुलाकात में पटना के प्रसिद्ध शायर समीर परिमल ने दी।  

डॉ नीलम श्रीवास्तव पटना की एक जानी मानी महिला साहित्यकार हैं। वो गीत, ग़ज़ल, कविता, संस्मरण, आलेख आदि लेखन से जुड़ी रहती हैं। डॉ नीलम श्रीवास्तव कई सहित्यिक गतिविधियों से जुड़ी हैं। अखिल भारतीय कवि सम्मेलनों, दूरदर्शन के मुशायरों एवं राष्ट्रीय सेमिनारों में  निरंतर निरंतर इनकी सहभागिता दिखती है। 

Read also-ओमेगा ने अपने संस्थान के बच्चों के लिए आयोजित किया होली मिलन समारोह

डा. नीलम श्रीवास्तव

विभिन्न राष्ट्रीय पत्र पत्रिकाओं के अतिरिक्त साझा संकलन जैसे- ‘नेपाली चिंतन-अनुचिंतन’, ‘मुक्तिबोध-एक विवेचन’, ‘राष्ट्रवाद-साहित्य और समाज’, ‘आचार्य पथ’ ,’मीठी सी तल्खियाँ,’ ‘ नेह के महावर’ ,’ तेरी यादें ‘ ‘,शब्द सरिता’, ‘यादों के दरीचे’,’गुलदस्त-ए-ग़ज़ल’,’कारवान-ए-ग़ज़ल,’ खुशबू-ए-ग़ज़ल,’ ‘नूर-ए-ग़ज़ल’, ‘101 महिला ग़ज़लकार, ‘इक्कीसवीं सदी की ग़ज़लें’, ‘बिहार की महिला गज़लकार’ (ग़जल संग्रह)’,आदि में इनकी रचनाएं प्रकाशित होती रही हैं। स्वतंत्र प्रकाशन– ‘चंद क़तरे’- ग़ज़ल संग्रह 2014 में इनका प्रकाशन हो चुका है, जिसमें  इनके ही परिवार के तीन रचनाकारों की गजलें हैं।  

Get Corona update here  

“साहित्य गौरव सम्मान’, प्रभात खबर दैनिक द्वारा “अपराजिता सम्मान, “महिला सशक्तिकरण सम्मान” प्रेमनाथ खन्ना सम्मान” ईअर आफ द वुमेन 2016 सम्मान,”सारस्वत सम्मान”, “काव्य-रत्न सम्मान”, “काव्यश्री सम्मान”, “साहित्य शताब्दी सम्मान 2019″, महादेवी वर्मा सम्मान एवं” शाक्त वैभव सम्मान” सहित देश प्रदेश के कई सम्मानों से इन्हें पहले ही सम्मानित किया जा चुका है। 14 मार्च  को लोकार्पित होने वाली इनकी पुस्तक “बात करती शिलाएँ” गीत संग्रह (राजभाषा विभाग), बिहार सरकार द्वारा स्वीकृत पांडुलिपि है।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.