रेणु सिंह, पटना. कृतज्ञ राष्ट्र ने पूर्व राष्ट्रपति डॉ.एसपी राधाकृष्णन (Dr.SP Radhakrishnan) को नमन कर उन्हें भावांजलि देते हुए याद किया. शिक्षकदिवस की महत्ता का सीधा सरोकार डॉ.राधाकृष्णन Dr.SP Radhakrishnan से मानते हुए शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थियों में आज के दिन खासा उत्साह भरा माहौल देखा गया।
अपने गुरु के प्रति समर्पित भाव लगाव से लवरेज नौनिहालों ने गुर-शिष्य परंपरा का आनंद लिया
और खुशियां बांटीं. चुकि कोरोना के चलते लंबे समय से शैक्षिक गतिविधियों पर लगी रोक हटाने के बाद यह अवसर बच्चों को हाथ लगा था जिसे खुद के प्रयास से बच्चों ने यादगार बना दिया.
Read Also: दुकानदार को चाकू गोदकर मारने वाला 3 अपराधी गिरफ्तार, भेजा गया जेल
कोरोना काल की कराह के बीच शिक्षा ने भी अलग राह पकड़ ली. यह कहना है शिक्षाविद डॉ.कुमुद वर्मा का.इनका मानना है कि ऑनलाइन शिक्षण व्यवस्था के साथ फिर से पुराने जमाने के उसूलों, परहेजों, खास हिदायतों के वल के साथ समाज फिर से उठ खड़ा हुआ है.
उप्र के बनारस से हमारे प्रतिनिधि ने खबर दी है कि वहां भी शिक्षक दिवस के मौके पर छोटे से बड़े सभी स्कूलों में बच्चों ने शिक्षकों का मान-सम्मान किया. इस मौके पर बच्चे पुरस्कृत किये गए. बिहार के विभिन्न जिलों में भी शिक्षक दिवस समारोह की धूम देखी गई. राज्पाल व मुख्यमंत्री ने भी शिक्षक दिवस पर शुभकामना दीं हैं.