ड्रीम नेशन के कार्यक्रम में बोले समीर परिमल "एक पेड़ अवश्य लगाएं। पढ़ाई के साथ-साथ स्वच्छता और पर्यावरण का ध्यान रखना ज़रूरी है। ये बातें र...
बिहार

पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए ड्रीम नेशन ने किया प्लांटेशन कार्यक्रम

ड्रीम नेशन के कार्यक्रम में बोले समीर परिमल “एक पेड़ अवश्य लगाएं। पटना, संवाददाता। पढ़ाई के साथ-साथ स्वच्छता और पर्यावरण का ध्यान रखना ज़रूरी है। ये बातें राज्य कर सहायक आयुक्त समीर परिमल ने एक प्लांटेशन कार्यक्रम में कहीं। ड्रीम नेशन (चैरिटेबल ऑर्गेनाइजेशन) के कार्यालय में शनिवार को प्लांटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसके मुख्य अतिथि थे असिस्टेंट कमिश्नर समीर परिमल। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि समीर परिमल के आते ही संस्था के बच्चों ने आरती की थाल सजाकर आरती गाते हुए भव्य तरीके से मुख्य अतिथि का स्वागत किया।

  कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि के हाथों से दीप प्रज्वलित कर किया गया। जिसके बाद संस्था के बच्चों के बीच मुख्य अतिथि के द्वारा प्लांटेशन कार्य को पूरा किया गया। वहीं कार्यक्रम में संस्था के बच्चों ने खुद से बनाए गए पेंटिंग मुख्य अतिथि को बारी-बारी से भेंट किया।

 कार्यक्रम के दौरान संस्था के बच्चों के द्वारा अलग-अलग तरह की प्रस्तुति मुख्य अतिथि के सामने प्रस्तुत किया गया, जिसे देख और सुन कर मुख्य अतिथि ने ड्रीम नेशन एवं ड्रीम नेशन में पढ़ाई कर रहे बच्चों की काफी प्रशंसा की, साथ ही पढ़ाई के महत्व के बारे में बताया। कार्यक्रम में संस्था की तरफ से एक प्लांट मुख्य अतिथि समीर परिमल को भेंट किया गया।

समीर परिमल ने कहा कि कहा कि पढ़ाई के साथ साथ स्वच्छता का ख्याल रखना भी बहुत ही जरूरी है। और पेड़ पौधे के महत्व को लेकर भी काफी कुछ उन्होंने बच्चों को बताया। श्री परिमल ने कहा कि एक व्यक्ति को कम से कम एक पेड़ तो जरूर लगाना चाहिए ताकि पर्यावरण संतुलित रह सके।

Read also- कोडिंग से क्रिएटिव माइंड डेवलप होता है

 मुख्य अतिथि समीर परिमल ने संस्था के बच्चों के बीच स्टेशनरी के सामान और चॉकलेट आदि का भी वितरण किया। जिसे पाकर संस्था के बच्चे काफी खुश थे। साथ ही श्री परिमल ने कहा कि वे आगे भी संस्था की मदद के लिए हमेशा खड़े रहेंगे। साथ ही उन्होंने ड्रीम नेशन के संस्थापक अमित सिंह को खुद की लिखी हुई किताब बबुआ एक विरासत भी भेंट की।खासबात है कि अमित सिंह वरिष्ठ पत्रकार और समाजसेवी हैं और कोरोनाकाल में ही गरीब और जरूरतमंद बच्चों की पढ़ाई और अन्य जरूरी सुविधा उपलब्ध कराने के लिए ड्रीमनेशन नामक संस्था की स्थापना की है।

watch it also —  https://www.youtube.com/watch?v=A4R0wNozbUI

 कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन मे ड्रीम नेशन के संस्थापक अमित सिंह ने मुख्य अतिथि का संस्था के प्रति प्यार, स्नेह, सहयोग और समर्थन के लिए आभार व्यक्त किया।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.