पटना, संवाददाता। जदयू के राष्ट्रीय सचिव राजीव रंजन प्रसाद ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बिहार समेत देश के उन सभी राज्यों, जो विकास की मुख्यधारा में पिछड़ रहे हैं, उनकी अगुवाई करने की अपील की है। श्री प्रसाद ने कहा कि पूर्व में भी मुख्यमंत्री नीतीश जी ने अनेक विकासशील राज्यों के लिए विशेष दर्जा की वकालत की है।
Read also-शराबबंदी के बाद 1 करोड़ 64 लाख से ज्यादा लोगों ने शराब छोड़ दी : cm nitish kumar
श्री प्रसाद ने कहा कि भारत तबतक एक बड़ी आर्थिक शक्ति के रूप में नहीं उभर सकता, जबतक पिछड़ रहे राज्य देश की जीडीपी में आबादी के अनुरुप अपना योगदान नहीं करेंगे और यह तभी संभव है। जब संसाधनों के असमान वितरण से उपजे असंतुलन को समाप्त करने के लिए एक सुव्यवस्थित रणनीति का एलान, स्वयं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करें।
श्री प्रसाद ने कहा कि योजनाओं, केंद्रीय सहायता, असंतुलित क्रेडिट डिपाजिट रेश्यो एवं राज्यों के केंद्र प्रायोजित योजना में न्यूनतम अंशदान, आद्योगिक विस्तार के लिए टैक्स हॉलीडेज, अनुपयोगी योजनाओं को समाप्त करके, उस राशि को राज्य निधि में हस्तांतरित करने में विकासशील एवं पिछड़े राज्यों के लिए के लिए प्राथमिकता जैसे उपाय क्षेत्रीय विषमता को समाप्त करने में सहायक सिद्ध हो सकते हैं। ये सभी लाभ विशेष राज्य दर्ज़ा की मांग स्वीकार करने से पहुंचाए जा सकते हैं।