तीन राज्यों के चुनावी नतीजे यह साफ-साफ संकेत दे रहे हैं कि यदि विपक्ष एकजुट हो जाए तो भाजपा के लिए 2024 के लोकसभा चुनाव में वापसी मुश्किल ...
बिहार

पिछड़े एवं विकासशील राज्यों के बीच आर्थिक समानता बदल सकती है, भारत का भविष्य : राजीव रंजन

बदला जा सकता है भारत का भविष्य । राजीव रंजन कहते हैं पिछड़े एवं विकासशील राज्यों के बीच आर्थिक समानता बदल सकती है भारत का भविष्य। इसके लिए वो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से अगुवाई करने की अपील भी करते हैं।

पटना, संवाददाता। जदयू के राष्ट्रीय सचिव राजीव रंजन प्रसाद ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बिहार समेत देश के उन सभी राज्यों, जो विकास की मुख्यधारा में पिछड़ रहे हैं, उनकी अगुवाई करने की अपील की है। श्री प्रसाद ने कहा कि पूर्व में भी मुख्यमंत्री नीतीश जी ने अनेक विकासशील राज्यों के लिए विशेष दर्जा की वकालत की है।

Read also-शराबबंदी के बाद 1 करोड़ 64 लाख से ज्यादा लोगों ने शराब छोड़ दी : cm nitish kumar

 श्री प्रसाद ने कहा कि भारत तबतक एक बड़ी आर्थिक शक्ति के रूप में नहीं उभर सकता, जबतक पिछड़ रहे राज्य देश की जीडीपी में आबादी के अनुरुप अपना योगदान नहीं करेंगे और यह तभी संभव है। जब संसाधनों के असमान वितरण से उपजे असंतुलन को समाप्त करने के लिए एक सुव्यवस्थित रणनीति का एलान, स्वयं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करें।

Get Corona update here

 श्री प्रसाद ने कहा कि योजनाओं, केंद्रीय सहायता, असंतुलित क्रेडिट डिपाजिट रेश्यो एवं राज्यों के केंद्र प्रायोजित योजना में न्यूनतम अंशदान, आद्योगिक विस्तार के लिए टैक्स हॉलीडेज, अनुपयोगी योजनाओं को समाप्त करके, उस राशि को राज्य निधि में हस्तांतरित करने में विकासशील एवं पिछड़े राज्यों के लिए के लिए प्राथमिकता जैसे उपाय क्षेत्रीय विषमता को समाप्त करने में सहायक सिद्ध हो सकते हैं। ये सभी लाभ विशेष राज्य दर्ज़ा की मांग स्वीकार करने से पहुंचाए जा सकते हैं।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.