Education day 2021
बिहार

शिक्षक होना समाज की सबसे बड़ी जिम्मेदारी : केशव प्रसाद

Education day 2021 : ज्ञान का बहुविषयक दृष्टिकोण अपनाएं शिक्षक : डॉ ध्रुव

Education day 2021 : शिक्षा दिवस पर सम्मानित हुए बीएड शिक्षक

पटना । बिहार शिक्षा सेवा संवर्ग के वरिष्ठ पदाधिकारी व नालंदा के डीईओ केशव प्रसाद ने कहा कि शिक्षक होना समाज की सबसे बड़ी जिम्मेदारी निभाना है। उनके कंधों पर समाज का वर्तमान और भविष्य टिका है। हर हाल में उन्हें अपनी जिम्मेदारी का अहसास होना चाहिए, तभी सच्चे अर्थों में राष्ट्र और समाज की सेवा हो सकती है । वे मंगलवार को नालंदा कॉलेज शिक्षाशास्त्र ( बी एड ) विभाग के तत्वावधान में आयोजित शिक्षक दिवस समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे ।

प्राचार्य डॉ रामकृष्ण परमहंस ने कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए शिक्षकों में ज्ञान, तकनीक – कौशल, समर्पण और संप्रेषण की समन्वित रूप से आवश्यकता है। अध्यक्षता करते हुए एचओडी डॉ ध्रुव कुमार ने कहा कि शिक्षक, छात्रों के रोल माडल बन कर उनके समक्ष आदर्श प्रस्तुत करें । डॉ कुमार ने कहा कि नई शिक्षा नीति में वैसे शिक्षकों को प्राथमिकता मिलेगी, जो अलग-अलग विशेषज्ञता रखते हों और जिनके पास ज्ञान का बहुविषयक दृष्टिकोण हो।

Read Also: ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा

कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर किया । तत्पश्चात विभाग के छात्रों ने डॉ रंजन कुमार, डॉ राजेश कुमार, पिंकी कुमारी, अपर्णा कुमारी, प्रशांत, उषा कुमारी, इशिता, दिलीप कुमार पटेल सहित सभी शिक्षकों को सम्मानित किया गया ।

इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी, जिसे उपस्थित अतिथियों, शिक्षकों और छात्र-छात्राओं ने काफी पसंद किया । इनमें नेहा ( नृत्य – कोमल हैं कमजोर नहीं ) , प्रियंका, श्वेता और दीक्षा ने गीत, नंदनी भारती, वंशिका, अपर्णा एवं प्रियंका ने लोकगीत गाए । कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओं विषय आधारित ” लिंग रूढ़ीवादिता”, “छलांग”, ” बेटी बचाओ” और “रिश्तों की विडंबना ” नाटक थे ।

कार्यक्रम को सफल बनाने में मनोज कुमार, अंजनी बंसल, सुधीर पटेल, नंदनी भारती, आलोक वर्मा, परितोष कुमार, मनीष कुमार, प्रेरणा साहा, अमीषा रंजन, रवि शंकर बिपिन कुमार अमृत राज , मनीष कुमार, रूहाना जबिन, श्वेता भारती, निशा, प्रिंस, बिपूल, साहिल कुमार तरियानी, गुड़िया, दीक्षा, सुरभि रस्तोगी, बिकेस कुमार सहित अन्य छात्र-छात्राओं ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई I

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.