Nirog Samaj Foundation
बिहार

Nirog Samaj Foundation की ओर से मिडिल क्लास लोगो तक सहायता पहुंचाने का प्रयास: डॉ. इमरान

पटना,संवाददाता।बिहार में कोरोना के मामले दिन प्रतिदिन कम आ रहे है फिर भी लॉकडाउन को फिर से 08 जून तक बढ़ा दिया गया है। लोगो को कुछ छूट के साथ गाइडलाइन्स का पालन करना है! इस स्थिति में लोगो को घर में रहना जरूरी है। हमारे कोरोना वारियर्स जैसे-पुलिस, नर्सेज, डॉक्टर्स, सफाई कर्मी अभी भी हमारे लिए अपना जान न्योछाबर करने में लगे हुए है।इन्हें भी सुरक्षित रहना है, जिससे ये हमारी सुरक्षा कर सकें।कोरोना वारियर्स को प्रोत्साहित करने के लिए अनेकों संस्थाए आगे आ रही है। उन्ही में एक है Nirog Samaj Foundation, जो हर जरूरतमंदों तक राशन पहुंच रहा है, कोरोना किट दिया जा रहा है, जिससे किसी को कोई क्षति न हो।

Read Also: दरभंगा के प्रथम सांसद स्व. Narayan das की पुण्यतिथि और जन्मदिन राजकीय स्तर पर मनाने का आग्रह

Nirog Samaj Foundation की तरफ से फुलवारीशरीफ थाने में तैनात पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया गया, निरोग समाज फाउंडेशन ने पूरे थाने में तैनात सभी स्टाफ को एक सौ कोविड 19 सेफ्टी किट वितरित किया।किट में फेस शील्ड,सर्जीकल मास्क 5, तथा हैंड ग्लव्स के साथ 100 मिली सैनिटाइजर था।

Get latest updates on Corona

Nirog Samaj Foundation द्वारा एक कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमे थाना प्रभारी इफ्तेखाऊर रहमान को डॉक्टर इमरान द्वारा समान्नित किया गया। साथ ही कार्यक्रम में फुलवारीशरीफ थाना के सब इंस्पेक्टर आशुतोष कुमार के साथ अन्य स्टाफ भी मौजूद थे। सभी कर्मियो ने भी निरोग समाज फाउंडेशन को धन्यवाद ज्ञापन किया।

निरोग समाज का एक ही नारा है कि कोई भी व्यक्ति भूखा न रहे और समाज को निरोग बनाया जाये। इसी मुहिम को आगे बढ़ाते हुए एक कार्यक्रम के तहत समाज के सबसे कुंठित वर्ग जो न तो सम्पन्न की श्रेणी में आ पाते है और न ही निर्धन की, उन्हें सहायता पहुंचाने की ठानी है।समाज मे मध्यम वर्ग जो कि इस महामारी में सबसे ज्यादा परेशानी झेल रहे है, निर्धन और मजदूर तबके के लिए तो हर कोइ सहायता का हांथ बढ़ा रहा है लेकिन माध्यम वर्ग जो न तो किसी से सहायता मांग रहे है न ही उनके दर्द को कोई समझ पा रहा है। न वो अपना दर्द और समस्या किसी से साझा कर पा रहे है , लेकिन निरोग समाज ने इस जिम्मा को उठाया है और मध्यमवर्ग को हर संभव मदद की बात की है और कर भी रहे हैं।

पटना के सभी इलाके में इस मुहिम को जोरशोर से चलाया जा रहा है और हर संभव मदद के लिए आप इनके हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके मदद ले सकते हैं। आपकी पहचान को गुप्त रखा जाएगाI

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.