पटना में अब सरपट दौड़ेंगी इलेक्ट्रिक बसें, सीएम नीतीश ने किया उद्घाटन
बिहार

पटना में अब सरपट दौड़ेंगी इलेक्ट्रिक बसें, सीएम नीतीश ने किया उद्घाटन

पटना। शहर की सड़कों पर अब बिजली ऊर्जा से चलने वाली बसें दौड़ेंगी। सोमवार को सचिवालय स्थित संवाद भवन के पास मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस बसों के परिचालन का शुभारंभ किया। परिवहन विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने हरी झंडी दिखाकर इलेक्ट्रिक बसों के साथ-साथ अन्य बसों को रवाना किया। साथ ही ऑनलाइन रिमोट के माध्यम से परिवहन विभाग के अन्य योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इसके साथ ही बक्सर, जहानाबाद, गया और मधेपुरा में आधुनिक जिला परिवहन कार्यालय सह सुविधा केंद्रों का भी सीएम नीतीश ने उद्घाटन किया।

इमरजेंसी बटन के साथ मोबाइल चार्जिंग की सुविधा से लैस

बता दें कि प्रदेश में इलेक्ट्रिक बसों के परिचालन से ईंधन की भी बचत होगी और पर्यावरण का भी संरक्षण हो सकेगा। इस सेवा का लाभ पटना के अलावा राजगीर, मुजफ्फरपुर के शहरवासी भी ले सकेंगे। बस यात्रियों की सुविधा के लिए मोबाइल पास और प्रीपेड ट्रेवल कार्ड भी शुरू किया जाएगा। बस में इमरजेंसी बटन, अलार्म बेल, सीसीटीवी कैमरा और मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट की भी सुविधा दी गई है। अनाउंसमेंट, जीपीएस ट्रैकिंग औऱ अन्य सुविधाएं भी दी गई हैं।

शराबबंदी पर मुख्यमंत्री की इच्छाशक्ति कमजोर हो चुकी है: पप्पू यादव