अतिक्रमण मामला : न्यायालय के आदेश पर खपुद से गुमटी हटा लिया दुकानदारों ने। फतुहा,संवाददाता। शहर के स्टेशन रोड स्थित नलवंधवा के पास कब्रिस्तान की जमीन के आगे वर्षों से गुमटी लगाकर दुकानदारी कर रहे लोगों को सीओ अनीता भारती ने 24 घंटे के अंदर हट जाने का अल्टीमेटम शुक्रवार को दिया था। साथ ही अल्टीमेटम में यह भी कहा गया था कि नहीं हटाने पर प्रशासन द्वारा बलपूर्वक हटाने की चेतावनी दी गयी थी।
Read also-महिलाएं कुटीर उद्योग अपनाकर आत्मनिर्भर बन सकती हैं : डा. नम्रता आनंद
इस अल्टीमेटम को लेकर गुमटी दुकानदारों ने सीओ अनिता भारती और थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह से मुलाकात भी की थी। लेकिन नतीजा ढ़ाक के तीन पात ही रही। दुकानदारों से बातचीत करते हुए पदाधिकारीयों ने दुकानदारों को समझाया कि यह अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया न्यायालय का आदेश पर शुरु की गई है। इसमें कोई भी कुछ नहीं कर सकता है।
इन अधिकारियों से बातचीत पर दुकानदारों ने खुद से गुमटी हटाने का निरणय लिया और स्वेच्छा से शनिवार को अपनी-अपनी गुमटी हटा ली। इसके बाद सीओ ने अतिक्रमण स्थल का निरीक्षण किया और संतुष्ट पाया। गुमटी हटने के बाद दुकानदारों में मायूसी व्याप्त है। अब वो रोजगार के नये ठिकाने की तलाश में हैं।