अतिक्रमण मामला : न्यायालय के आदेश पर खपुद से गुमटी हटा लिया दुकानदारों ने। शहर के स्टेशन रोड स्थित नलवंधवा के पास कब्रिस्तान की जमीन के आग...
बिहार

अतिक्रमण मामला: फतुहा में खुद से दुकानदारों ने हटाई गुमटी

अतिक्रमण मामला : न्यायालय के आदेश पर खपुद से गुमटी हटा लिया दुकानदारों ने। फतुहा,संवाददाता। शहर के स्टेशन रोड स्थित नलवंधवा के पास कब्रिस्तान की जमीन के आगे वर्षों से गुमटी लगाकर दुकानदारी कर रहे लोगों को सीओ अनीता भारती ने 24 घंटे के अंदर हट जाने का अल्टीमेटम शुक्रवार को दिया था। साथ ही अल्टीमेटम में यह भी कहा गया था कि नहीं हटाने पर प्रशासन द्वारा बलपूर्वक हटाने की चेतावनी दी गयी थी।

Read also-महिलाएं कुटीर उद्योग अपनाकर आत्मनिर्भर बन सकती हैं : डा. नम्रता आनंद

 इस अल्टीमेटम को लेकर गुमटी दुकानदारों ने सीओ अनिता भारती और थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह से मुलाकात भी की थी। लेकिन नतीजा ढ़ाक के तीन पात ही रही। दुकानदारों से बातचीत करते हुए पदाधिकारीयों ने दुकानदारों को समझाया कि यह अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया न्यायालय का आदेश पर शुरु की गई है। इसमें कोई भी कुछ नहीं कर सकता है।  

Get Corona update here

 इन अधिकारियों से बातचीत पर दुकानदारों ने खुद से गुमटी हटाने का निरणय लिया और स्वेच्छा से शनिवार को अपनी-अपनी गुमटी हटा ली। इसके बाद सीओ ने अतिक्रमण स्थल का निरीक्षण किया और संतुष्ट पाया। गुमटी हटने के बाद दुकानदारों में मायूसी व्याप्त है। अब वो रोजगार के नये ठिकाने की तलाश में हैं।   

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.