डा. नम्रता आनंद ने कहा कि शिक्षा के माध्यम से ही गरीब और जरूरतमंद भी अपने सपने पूरे कर सकते हैं। पटना, संवाददाता। सामाजिक संगठन दीदी जी फाउंडेशन ने आज कमला नेहरू नगर के स्लम एरिया के बच्चों के बीच पाठ्य सामग्री, मास्क,साबुन का वितरण किया। राजधानी पटना के कमला नेहरू नगर स्थित दीदी जी फाउंडेशन द्वारा संचालित स्कूल के 100 बच्चों के बीच कॉपी, स्लेट पेंसिल, रबर, कटर, कॉपी, बिस्किट, पेंटिंग के लिए कलर, किताब, मास्क और साबुन का वितरण किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व दीदी जी फाउंडेशन की संस्थापिका डा. नम्रता आनंद खुद कर रही थीं। इस स्कूल में मिलर हाई स्कूल में पढ़ने वाली 11वीं कक्षा की छात्रा ललिता कुमारी बच्चों को निशुल्क शिक्षा देती है।
Read also पटना में हुआ वसंत काव्योत्सव का आयोजन
इस अवसर पर डा. नम्रता आनंद ने कहा कि शिक्षा के माध्यम से ही हम सब खास कर गरीब बच्चे भी अपने सपने पूरे कर सकते हैं। जीवन को नयी दशा और दिशा दे सकते हैं। बिना शिक्षा के हम कुछ भी मुकाम हासिल नहीं कर सकते। शिक्षा पर सभी का अधिकार है। ऐसे बच्चे जो गरीबी के चलते पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं। उन्हें चिह्नित कर उन्हें दीदी जी फाउंडेशन शिक्षा के साधन उपलब्ध कराएगा और शिक्षा दिलाने में मदद करेगा।
उन्होंने कहा कि देश के बेहतर भविष्य के लिए बच्चों को अच्छी शिक्षा और संस्कार देना हम सबकी जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा, शिक्षा के बिना समाज का विकास असंभव है।
इस अवसर पर दीदी जी फाउंडेशन की संस्थापिका डा. नम्रता आनंद, दीदी जी फाउंडेशन के संरक्षक प्रेम कुमार, समाजसेवी, सुमित गोस्वामी, कोमल देवी, ललिता कुमारी, गोलू कुमार समेत कई गणमान्य लोग मौजूद थे।