सीसीटीवी कैमरे के निगरानी में हो रही है ईवीएम सीलिंग का कार्य। सोनपुर प्रखंड के अंतर्गत छठे चरण के तहत 3 नवंबर के दिन त्रिस्तरीय पंचायत चु...
बिहार

सोनपुर प्रखंड में पंचायत चुनाव को लेकर ईवीएम सीलिंग का कार्य जारी

सीसीटीवी कैमरे के निगरानी में हो रही है ईवीएम सीलिंग का कार्य। सोनपुर,विश्वनाथ सिंह। सोनपुर प्रखंड के अंतर्गत छठे चरण के तहत 3 नवंबर के दिन त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव होने वाला है। इसको लेकर प्रशासन की चाक चौबंद व्यवस्था के बीच सोनपुर प्रखंड के अंतर्गत 23 पंचायतों के लिए जिला परिषद, मुखिया, समिति, वार्ड सदस्य, सरपंच, पंच के चुनाव होगा। सभी 23 पंचायतों के लिए ईवीएम सीलिंग कार्य हेतु गोविंदचक ढाला स्थित शिक्षक प्रशिक्षण केंद्र में कुल 46 टेबल लगाए गए हैं। सभी टेबल पर एक मास्टर ट्रेनर दो अन्य सहायक ट्रेनर लगाए गए हैं। एवीएम मशीन की खराबी हो जाने के बाद उसे दुरुस्त करने के लिए इंजीनियर तैनात किये गए हैं।

 पूरी एबीएम मशीन की सील करने की प्रक्रिया में पूरी पारदर्शिता बरती जा रही है। चाक-चौबंद व्यवस्था के साथ सभी ईवीएम की निगरानी सीसीटीवी कैमरे से की जा रही है। जिससे किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी न हो।

 इसकी निगरानी करने के लिए स्वयं सोनपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी सुदर्शन कुमार, पंचायती राज पदाधिकारी सह सहायक निर्वाची पदाधिकारी अनिल कुमार पूरी विधि व्यवस्था देख रहे हैं साथ-साथ एक-एक टेबल की निगरानी कर रहे हैं। ईवीएम मशीन की सील करते हुए सभी ईवीएम मशीन को विभिन्न पंचायत के विभिन्न मतदान केंद्रों के लिए एवं मत पेटी की जाँच पड़ताल करने के बाद सील करते हुए  निगरानी के साथ रखी जा रही है।

Read also –संगठनों का दायित्व है समाज को ऊपर उठाएः मनोज मनु

 प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि 23 पंचायतों में 46 नोडल पदाधिकारी बनाए गए हैं। 4 पदों के लिए मतदाता अपने मतों का प्रयोग ईवीएम  मशीन से करेंगे जिसमें जिला परिषद ,मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, वार्ड सदस्य का चुनाव ईवीएम मशीन से होना है, जबकि शेष 2 पद सरपंच और पंच का मतदान बैलेट पेपर से होगा। यह कार्य आगामी 29 अक्टूबर तक चलेगा, वही सेक्टर मजिस्ट्रेट को निर्देश दिया गया है कि प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत बने मतदान केंद्रों का सत्यापन करना सुनिश्चित करें। सभी बूथों पर पानी, बिजली ,शौचालय आदि की व्यवस्था जरूरी है।  ईवीएम सीलिंग कार्य में सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट, मास्टर ट्रेनर, आरओ, एमआरओ समेत प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सुदर्शन कुमार, सहायक निर्वाची  पदाधिकारी अनिल कुमार .सतर्कता से जुटे हैं।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.