मानवता का मिशाल
बिहार

मानवता का मिसाल (Example of humanity) : ग्रामीणों ने लावारिस वृद्ध का धूमधाम से किया अंतिम संस्कार

फतुहा,संवाददाता। एकबार फिर से फतुहावासियों ने मानवता का मिशाल (Example of humanity) पेश किया है। जात-पात, अमीरी-गरीबी और अपना पराया उपर उठकर सामाजिक समरसता का उदाहरण देते हुए, पिछले 5 सालों से मौजीपुर गांव में रह रहे एक लावारिस वृद्ध जॉनी की मौत के बाद रविवार को ग्रामीणों ने मिलजुल कर अंतिम संस्कार कर दिया।

Read also — जेठुली पंचायत में कृषक गोष्ठी, अमित शाह ने किया ऑनलाइन संबोधित

जानकारी हो कि यह वृद्ध करीब 5 साल पूर्व मौजीपुर गांव में आकर रहने लगा था। किसी को यह पता नहीं था कि वह कौन है, कहां से आया और कहां का रहने वाला था। उसकी परिवार के बारे में भी किसी को कुछ भी पता नहीं था। जब वह वहां आकर रहने लगा था तो ग्रामीणों के द्वारा उसके भोजन, कपड़े और रहने की व्यवस्था की गई थी। तब से वह यहीं रह रहा था।इस तरह का मानवता का मिशाल विरले ही देखने को मिलता है।

Australia Women vs India Women

शनिवार की रात उसकी मौत हो गई।  रविवार को धूमधाम से गाजे-बाजे के साथ मौजीपुर श्मशान घाट पर उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया। वृद्ध जॉनी के करीब रहे विजय राय और उनका पूरा परिवार में शोक व्याप्त है। मौके पर प्रिंस राज, धर्मवीर राय, विजय राय, रंजीत कुमार, रंजन कुमार आदि मौजूद रहे। ग्रामीणों ने इस कार्य को कर मिसाल कायम किया है जिसकी (Example of humanity) चर्चा सभी जगह हो रही है|

Also watch:

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.