बिहार

जन्म के बाद बच्चे की मौत पर परिजनों ने किया हंगामा

आरा / संवाददाता। सदर अस्पताल के प्रसुति कक्ष में उस समय हंगामा हो गया जब एक बच्चे प्रसव के बाद मर गया। मौत होने के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा मचाया। इस दौरान अस्पताल में अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया। परिजन बच्चे की मौत का कारण डॉक्टरों की लापरवाही बता रहे थे। इधर सिविल सर्जन डॉ. ललितेश्वर प्रसाद झा जब पहुंचे तो उनके साथ भी नोकझोक किया गया। परिजनों का जहां आरोप था कि डॉक्टर व स्वास्थ्यकर्मियों की लापरवाही से बच्चे की जान गई है।

बाद में डॉक्टरों को समझाने पर हंगामा शांत हुआ। इधर सिविल सर्जन ने बताया कि डॉक्टर कभी नहीं चाहते है कि किसी की जान जाए समय वैसा आता है कि डॉक्टर भी कुछ नहीं कर सकते। ऐसे मामले की जांच होगी। मौके पर चिकित्सा पदाधिकारी डा प्रतीक भी मौजूद थे। इस संबंध में बच्चे के पिता गौसगंज निवासी रविभुषण सिंह ने सिविल सर्जन को आवेदन देकर सदर अस्पताल के ड्यूटी पर तैनात नर्स व डॉक्टर पर कार्रवाई करने की मांग की है। आवेदन के अनुसार कंचन सिंह जो रविभुषण सिंह की पत्नी है उनके इलाज के लिए नर्सो ने छह हजार रुपए भी मांगा गया था।