दशवीं बोर्ड की परीक्षार्थी छात्राओं के लिए फेयरवेल पार्टी । बिहार के मुजफ्फरपुर स्थित प्रतिष्ठित विद्यालय सनशाइन की दसवीं बोर्ड की परीक्षा...
बिहार

बोर्ड परीक्षार्थी छात्राओं के लिए फेयरवेल पार्टी सह गजल संध्या

मुजफ्फरपुर, संवाददाता। दशवीं बोर्ड की परीक्षार्थी छात्राओं के लिए फेयरवेल पार्टी । बिहार के मुजफ्फरपुर स्थित प्रतिष्ठित विद्यालय सनशाइन की दसवीं बोर्ड की परीक्षा दे चुकी छात्राओं को ग्रांड फेयरवेल दी गई। यह फेयरवेल बोर्ड परीक्षा समाप्ति के अगले दिन 22 मार्च 2023 को मिठनपुरा स्थित क्लाउड 99 कैफे में ऑर्गेनाइज की गई थी। खास बात ये है कि दशवीं बोर्ड के परीक्षार्थी के लिए यह एक नई परंपरा शुरु की गई।

 बच्चों ने एग्जाम का टेंशन खत्म होने के बाद चैन की सांस ली और फेयरवेल के बहाने रिलेक्स हुए। जूनियर बच्चों ने खुद से पैसे एकत्रित किये और इस फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया। इस फेयरवेल में बचपन के साथी और स्कूल से विदा होने का दर्द तो दिख ही, साथ ही नए जीवन और नई राह की उम्मीदों की खुशी भी थी।

इसे भी पढ़ें- बिहार दिवस पर विशेष: समृद्धियों से अटा पड़ा है बिहार का इतिहास

 बच्चों ने पार्टी में खूब धमाल मचाई, अभिभावक स्वयं बच्चों को पार्टी के लिए कैफे में छोड़ गए। ताकि वो निर्भिक और स्वतंत्र रुप से पार्टी का आनंद उठा सकें। अभिभावकों ने बच्चों को कैफे में छोडने से पहले वहां की सेफ्टी का मुआयना भी किया। इस पार्टी में डांस,संगीत,कविता,गजल की धूम रही। सभी छात्राओं ने अपनी एक से बढ़ कर एक प्रस्तुति दी।

पढ़ाई की व्यस्तता के बाद इस फेयरवेल से बच्चों ने ताजगी महसूस की। आगे बढ़ने पर भी बचपन की यादें कभी खत्म नहीं होती, इन यादों की कड़ी में ये फेयरवेल भी जुड़ गया।

इसे भी पढ़ें- बिहार दिवस 2023: मुख्यमंत्री ने का दीप प्रज्ज्वलित कर एवं गुब्बारे उड़ाकर किया उद्घाटन

पार्टी में यशी, भावना, तजमीन, सान्या,रिया, त्रिशा, आयुषी, आलिशा, अनुष्का, वंशिका सहित कई छात्राएं शामिल थीं। पार्टी के अंत में इन सभी छात्राओं ने एक दूसरे को आने वाले भविष्य की शुभकामनाएं दी और नम आंकों से विदाई दी।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.