शहर के नगर परिषद कार्यालय में मंगलवार को नगर परिषद की बैठक मुख्य पार्षद रूपा कुमारी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक कार्यपालक पदाधिकारी प्रवीण कुमार के
बिहार

फतुहा नगर परिषद की बैठक संपन्न, समस्याओं पर हुई चर्चा

फतुहा, संवाददाता। शहर के नगर परिषद कार्यालय में मंगलवार को नगर परिषद की बैठक मुख्य पार्षद रूपा कुमारी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक कार्यपालक पदाधिकारी प्रवीण कुमार के संचालन में सम्पन्न हुआ। बैठक के दौरान नगर परिषद के पूर्व के कार्यों की चर्चा हुई।

 वार्ड पार्षद अजय उर्फ कुन्नू सिंह ने शहर के अतिक्रमण, चौराहे पर वर्षों से चल रहे जाम की समस्या को उठाया। वहीं टैक्स संकलन के नगर परिषद की वेबसाइट बनाने की बात भी रखी गई। पार्षद संजय उर्फ बिट्टू ने वार्ड 25-26 में जल-नल योजना के तहत घरों में पहुंचने वाले गंदे पानी पर आक्रोश जताया। वार्ड 9 के वार्ड पार्षद सरिता देवी और वार्ड 27 के पार्षद केशर प्रसाद ने सालों से एक भी योजना नहीं मिलने का मुद्दा उठाया। वहीं कूड़ा उठाव गाड़ी सफाई कार्य के लिए ससमय उपलब्ध नहीं होने का मुद्दा भी उठाया गया।

Read also– पीएम मोदी के जन्मदिवस पखवाड़े कार्यक्रम के तहत, व्यवसायिक प्रकोष्ठ ने बांटे राशन

पार्षदों द्वारा इसके अलावा भी स्टेशन रोड में दिन में बड़े वाहनों की नो इंट्री, सब्जी मंडी को दूसरी जगह हस्तांतरित करने के अलावा टैम्पो स्टैंड की व्यवस्था, ब्लॉक से हटकर आरटीपीएस काउंटर खोलने की व्यवस्था एवं अनुपस्थित सम्बंधित पदाधिकारियों पर कार्रवाई की अनुशंसा का प्रस्ताव रखा गया। नप कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि पीएम आवास योजना के फॉर्म अगले सात दिन तक लिए जाएंगे। साथ ही यहां के उठे मुद्दे से वरीय पदाधिकारियों को अवगत कराया जाएगा।

watch it also —  https://www.youtube.com/watch?v=A4R0wNozbUI

मौके पर उपमुख्य पार्षद सुषमा देवी, वार्ड पार्षद संतोष कुमार चन्द्रवंशी, अजय उर्फ कुन्नू सिंह, जय प्रकाश उर्फ चंगरू, दीपक कुमार, संजय उर्फ बिट्टू, अवधेश प्रसाद, केशर प्रसाद समेत कर्ई पार्षद मौजूद रहें।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.