Fatuha news: फतुहा, संवाददाता। मंगलवार को पटना साहिब सांसद रविशंकर प्रसाद फतुहा उच्च माध्यमिक स्कूल पहुंचे। सांसद ने 12 से 14 वर्ष के किशोरों के टीकाकरण का निरीक्षण किया। सांसद रविशंकर प्रसाद भाजपा द्वारा चल रहे समाजिक न्याय युवा फ्री कोविड टीकाकरण कार्यक्रम के तहत फतुहा विधानसभा भाजपा के पूर्व उम्मीदवार ई. सत्येन्द्र कुमार सिंह के साथ निरीक्षण कर उनसे संवाद किया।
इस दौरान बच्चों से टीकाकरण की जानकारी ली और जो बच्चे टीका नहीं लिए थे, उन बच्चों ने सांसद की उपस्थिति में टीका लिया। इससे पूर्व सांसद का स्वागत स्कूल के प्राचार्य सुभाष चन्द्र ने बुके देकर किया। वहीं भाजपा के कार्यकर्ताओं ने अंग वस्त्र देकर स्वागत् किया।
कार्यक्रम में मैट्रिक परीक्षा -2022 में बिहार टॉपर में छठा स्थान प्राप्त करने वाले छात्र जैकी कुमार एंव जिला में दूसरा स्थान प्राप्त करने वाले छात्र प्रकाश कुमार को सांसद रविशंकर प्रसाद ने डायरी-पेन देकर सम्मानित किया।
Read also-आश्रय ओल्ड एज होम के स्थापना दिवस पर कवि गोष्ठी सह सम्मान समारोह का होगा आयोजन
नवनिर्वाचित विधान पार्षद का भव्य स्वागत
Fatuha news: फतुहा,संवाददाता। मंगलवार को फतुहा चौराहा पर बिहार विधान परिषद के नवनिर्वाचित विधान पार्षद कार्तिक कुमार उर्फ मास्टर साहब का भव्य स्वागत फूल माला पहनाकर किया गया। विधान पार्षद कार्तिक कुमार अपने घर जा रहे थे।
इस स्वागत कार्यक्रम में फतुहा राजद के नगर अध्यक्ष डॉ. दयानंद प्रसाद एवं अरविंद कुमार, मनोज कुमार, जिला महासचिव भोला सिंह, मोहम्मद खुर्शुद, आकाश कुमार, रणधीर कुमार, रमेश कुमार सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे। मौके पर विधान पार्षद कार्तिक कुमार ने कहा कि विकास मेरी प्रथम प्राथमिकता होगी और सामाजिक न्याय के हाथों को मजबूत करेंगे। सभी वर्गों का विकास किया जाएगा।