Fatuha news: मंगलवार को पटना साहिब सांसद रविशंकर प्रसाद फतुहा उच्च माध्यमिक स्कूल पहुंचे। सांसद ने 12 से 14 वर्ष के किशोरों के टीकाकरण का ...
बिहार

Fatuha news: सांसद रविशंकर प्रसाद ने स्कूल छात्रों को टीकाकरण के लिए किया प्रेरित

Fatuha news: फतुहा, संवाददाता। मंगलवार को पटना साहिब सांसद रविशंकर प्रसाद फतुहा उच्च माध्यमिक स्कूल पहुंचे। सांसद ने 12 से 14 वर्ष के किशोरों के टीकाकरण का निरीक्षण किया। सांसद रविशंकर प्रसाद भाजपा द्वारा चल रहे समाजिक न्याय युवा फ्री कोविड टीकाकरण कार्यक्रम के तहत फतुहा विधानसभा भाजपा के पूर्व उम्मीदवार ई. सत्येन्द्र कुमार सिंह के साथ निरीक्षण कर उनसे संवाद किया।

  इस दौरान बच्चों से टीकाकरण की जानकारी ली और जो बच्चे टीका नहीं लिए थे, उन बच्चों ने सांसद की उपस्थिति में टीका लिया। इससे पूर्व सांसद का स्वागत स्कूल के प्राचार्य सुभाष चन्द्र ने बुके देकर किया। वहीं भाजपा के कार्यकर्ताओं ने अंग वस्त्र देकर स्वागत् किया।

 कार्यक्रम में मैट्रिक परीक्षा -2022 में बिहार टॉपर में छठा स्थान प्राप्त करने वाले छात्र जैकी कुमार एंव जिला में दूसरा स्थान प्राप्त करने वाले छात्र प्रकाश कुमार को सांसद रविशंकर प्रसाद ने डायरी-पेन देकर सम्मानित किया।

Read also-आश्रय ओल्ड एज होम के स्थापना दिवस पर कवि गोष्ठी सह सम्मान समारोह का होगा आयोजन

नवनिर्वाचित विधान पार्षद का भव्य स्वागत 

Fatuha news: फतुहा,संवाददाता। मंगलवार को फतुहा चौराहा पर बिहार विधान परिषद के नवनिर्वाचित विधान पार्षद कार्तिक कुमार उर्फ मास्टर साहब का भव्य स्वागत फूल माला पहनाकर किया गया। विधान पार्षद कार्तिक कुमार अपने घर जा रहे थे।

Get Corona update here

इस स्वागत कार्यक्रम में फतुहा राजद के नगर अध्यक्ष डॉ. दयानंद प्रसाद एवं अरविंद कुमार, मनोज कुमार, जिला महासचिव भोला सिंह, मोहम्मद खुर्शुद, आकाश कुमार, रणधीर कुमार, रमेश कुमार सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे। मौके पर विधान पार्षद कार्तिक कुमार ने कहा कि विकास मेरी प्रथम प्राथमिकता होगी और सामाजिक न्याय के हाथों को मजबूत करेंगे। सभी वर्गों का विकास किया जाएगा।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.