मिस्टर- मिस एवं मिसेज परफेक्ट बिहार सीज़न 6 का आयोजन राजधानी पटना के राज रिजॉर्ट में हुआ, इस भव्य कार्यक्रम का आयोजन डायनेमिक इवेंट्स एं...
बिहार

मिस्टर- मिस एंड मिसेज परफेक्ट बिहार सीजन-6 का फिनाले सम्पन्न

पटना,संवाददाता।  मिस्टर- मिस एवं मिसेज परफेक्ट बिहार सीज़न 6 का आयोजन राजधानी पटना के राज रिजॉर्ट में हुआ, इस भव्य कार्यक्रम का आयोजन डायनेमिक इवेंट्स एंड प्रोडक्शन हाउस द्वारा किया गया। इसमें सिलेब्रिटी जज रिया किशनचंदानी जो एमटीवी स्पिटसविला 13 से है वो आई हुई थीं।

 कार्यक्रम में पटना शहर और बिहार तथा देश के अन्य राज्यों के प्रतिभागियों ने पूरे मनोयोग और बहुत उत्साहित होकर हिस्सा लिया। आयोजक मण्डल राजीव सिंह और मयंक ओझा ने बताया की इस फ़ैशन शो में 50 लोगों ने भाग लिया जो की बिहार के अलग अलग जगहों से है और कुछ तो अलग अलग राज्यों से हैं।

इसे भी पढ़ें- प्रदीप पांडे चिंटू और रामना मोगली की फिल्म राउडी रॉकी 30 को होगी रिलीज

 राजीव सिंह एवं मयंक ओझा ने बताया कि इस फ़ैशन शो में तीन राउंड थे । इंट्रोडक्शन राउंड, 2. इंडो वेस्टर्न राउंड और 3. कंसेप्चुअल राउंड। जुरी मेंबर्स मे शामिल थे अदिति पाटवा (मिस परफेक्ट बिहार सिजन 4 की विजेता), पीआर प्रोफेशनल एंड जेंडर ट्रेनर नैना झा,  फिट प्लैनेट जिम के संस्थापक मो. राशिद।  

मिस्टर परफेक्ट बिहार – सैफ़ शैख़, मिस परफेक्ट बिहार -जानवी राय एवं मिसेज परफेक्ट बिहार का खिताब- मिसेज़ प्रज्ञा सिंह के नाम रहा। इसी तरह फस्ट रनर अप – मिस्टर रौशन कुमार चौधरी, मिस मनस्वी दीप और मिसेज़ पूजा वर्मा, सेकेंड रनर अप – मिस्टर शुभम् कुमार, मिस अनामिका सिंह एवं मिसेज़ रागिनी राय रहे।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.