बिजली काटे जाने के बावजूद बिजली उपयोग करते पकड़े गए। सोनपुर, विश्वनाथ सिंह। सोनपुर नगर पंचायत से लेकर ग्रामीण क्षेत्र में विद्युत चोरी करने का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन कहीं ना कहीं विद्युत विभाग के द्वारा छापेमारी के दौरान कहीं ना कहीं कोई विद्युत चोरी, विद्युत विच्छेद करने के बावजूद विधुत का उपयोग कर रहे या मीटर के तार से छेड़छाड़ का मामला पकड़ में आरहा है।
इसी क्रम में सोनपुर के कनीय विद्युत अभियंता हरे राम नारायण के साथ विद्युत कर्मी सुनील प्रसाद, बब्बन कुमार सिंह, तेजस्वी कुमार, सुजीत कुमार, रमेश माझी, रंजीत कुमार सिंह, ओम प्रकाश ने चोरी करने वाले वैसे लोगों के घर पर छापामारी की, जिन्होंने विद्युत विच्छेद के बाद भी वे चोरी का विधुत उपयोग कर रहे थे।
इसे भी पढ़ें- हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला को लेकर धरना प्रदर्शन, इस बार ग्रामीण लगा सकते हैं मेला
सोनपुर थाने में ऐसे कुल 8 लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है। इस बात की जानकारी सोनपुर के कनीय विद्युत अभियंता हरे राम नारायण ने बुधवार को दी। जिन उपभोक्ताओं के ऊपर नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है वह इस प्रकार हैं। 1.दिलीप राय, पिता स्वर्गीय धर्म नाथ राय, घर भरपुरा नियर गंगाजल टोला, 2. कृष्णा राय, पिता स्वर्गीय राजबल्लभ राय भरपुरा, गंगाजल टोला स्कूल के नजदीक 3. दुलारचंद यादव, गंगाजल टोला 4. श्याम लाल सिंह, पिता स्वर्गीय सीताराम सिंह, मिर्जापुर, गंगाजल 5.सुनीता देवी, पति विद्यानंद पांडे, पहाड़ी चौक वार्ड नंबर 4. 6.विमला देवी, पति जगदीश प्रसाद, छत्रपति रोड, अहिर पट्टी सोनपुर 7.सुशीला देवी, पति भगवान सिंह, मीना बाजार, सोनपुर और 8. प्रमोद कुमार, पिता स्वर्गीय विश्राम सिंह, सोनपुर, नखास सहित कुल 8 लोगों ने विद्युत बकाया राशि रखने के बाबजूद विद्युत विभाग द्वारा विद्युत विच्छेद कर दिए जाने के बाद भी लाइन को बिना आरसी शुल्क जमा किए अवैध रूप से विद्युत का उपयोग करते पाए गए।
watch it also –Your AURA Changes COLOR When You’re In LOVE || Your Aura When You’re In Love
इन सभी लोगों पर विभागीय कार्रवाई करते हुए बकाया राशि के साथ आर्थिक शुल्क के अलावा उपयोग कर रहे विधुत की राशि सहित सभी लोगों पर नामजद आर्थिक दंड लगाकर विद्युत अधिनियम धारा एवं अन्य सुसंगत धाराओं के तहत सोनपुर थाने में नामजद प्राथमिकी सोनपुर विद्युत विभाग के जेई हरे राम नारायण ने दर्ज की। इस खबर के सुनते ही गांव में विद्युत चोरी करने वाले या मीटर के साथ छेड़छाड़ करने वाले वैसे लोगों में हड़कंप मच गया है।