फतुहा में अग्निशमन दल ने किया मॉक ड्रिला। किसी भी प्रकार के अगलगी से जान-माल को बहुत नुकसान पहुंचता है। ऐसे में आग से बचाव की जानकारी हो ...
बिहार

अग्निशमन दल ने मॉक ड्रिल कर आग से बचाव की दी जानकारी

फतुहा में अग्निशमन दल ने किया मॉक ड्रिल । फतुहा, संवाददाता। किसी भी प्रकार के अगलगी से जान-माल को बहुत नुकसान पहुंचता है। ऐसे में आग से बचाव की जानकारी हो तो नुकसान को कम किया जा सकता है। इसी कड़ी में अग्निशमन दल के अधिकारियों द्वारा फतुहा के गोविंदपुर स्थित माउंट विजडम स्कूल में अगलगी जैसे आपदा से बचाव के लिए मार्क ड्रिल किया तथा स्कूली छात्र छात्राओं को अग्नि आपदा से बचाव के कई टिप्स दिए।

 अग्निशमन टीम के द्वारा घरों में सिलेंडर से तथा बिजली से लगने वाले आग के बारें में बताया गया तथा उसके बचाव के भी तरीके बताए गए। मौके पर फायर ब्रिगेड के दस्ता अधिकारी ललित कुमार महतो ने बताया कि स्कूली छात्र-छात्राओं को अग्नि आपदा के विषय में जागरुक करने से काफी हद तक आपदा में होने वाले जान-माल की क्षति को कम किया जा सकता है।

Read also-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं जिला परिषद उम्मीदवार रंजीत यादव

  मौके पर अग्निशमन दस्ता के नीरोज कुमार, नेहा सिंह के साथ-साथ स्कूल के व्यवस्थापक रूबी शास्त्री, शिक्षक शशिकांत शास्त्री, रौशन राज, विश्वजीत कुमार, चिंटू कुमार, आर्यन राज सहित सभी छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। वहीं छात्र-छात्राओं ने मॉक ड्रिल को पूरी तन्मयता से देखा और समझने की कोशिश की। यह मॉक ड्रिल एक तरह से अग्नि से बचाव के लिए प्रशिक्षण था, जिससे स्थानीय लोग अपना और अपने पड़ोसियों की किसी भी अगलगी की घटना और दुर्घटना से बचाव कर सके।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.