फतुहा,अमरेन्द्र। कोरोना वायरस के महामारी के बाद Black Fungus भी महामारी का रूप ले चुका है। इसके शिकार फ़तुहा थाना क्षेत्र में रायपुरा मुहल्ला निवासी मनोरंजन प्रसाद (65 वर्ष) भी हुए, जिनकी मौत हो गई।
Read Also: 6 महीने के लिए बढ़ाया जाए पंचायत प्रतिनिधियों का कार्यकाल:HAM
जानकारी अनुसार मनोरंजन प्रसाद कस्टम और सेंट्रल जीएसटी से सेवानिवृत्त हुए थे और सामाजिक कार्य के लिए समर्पित रहते थे। परिजनों के अनुसार मनोरंजन कोरोना से पीड़ित थे, रिकवर भी हुए। लेकिन घर लौटने के बाद वो Black Fungus की चपेट में आ गए। एकं बार फिर इन्हें एम्स में भर्ती कराया गया। जहां इनकी मौत हो गई।पिछले साल इनके एक भाई की भी कोरोना से मौत हुई थी।
जानकार बताते हैं कि विटामिन टैबलेट लेने में सावधानी बरतनी चाहिए। खासकर जिंक टैबलेट। जिंक फंगस को लगातार जीवित रखने में सहायक होता है। किसी भी तरह की दवा चिकित्सक की सलाह पर ही लेनी चाहिए।