मधुबनी,संवाददाता। राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर सरस्वती किशोरी समूह की बालिका ने बाल विवाह और बाल श्रम, के ख़िलाफ़ अभियान चलाने का निर्णय लिया। यूनीसेफ़ की सहयोगी संस्था प्रथम के द्वारा जिला मधुबनी, लौकहा प्रखंड के पंचायत दुर्गिपट्टी में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें किशोरी समूह की बालिका ने मुखिया उमेश दास से बाल विवाह, बाल श्रम, के ख़िलाफ़ अभियान में सहयोग की माँग की।
Read also-समाजसेवी टुनटुन यादव ने वार्डों में घूमकर जनसमस्याओं को सुना
मुखिया द्वारा सहयोग की बात कही भी गई। बताया गया कि राष्ट्रीय बालिका दिवस 24 जनवरी को किशोरी समूह की ओर से कार्यक्रम आयोजित किया गया। किशोरी समूह की रितिक,अंजलि ओर ज्योति के द्वारा बाल विवाह, बाल श्रम, के ख़िलाफ़ चार्ट तैयार किया गया, जिससे ग्रामीण लोग के साथ जागरूकता अभियान भी चलाया गया। वहां उपस्थित किशोरी ने दहेज प्रथा, शिक्षा,सुरक्षा, स्वास्थ्य, भ्रूण हत्या आदि के मुद्दे को उठाया।
मुखिया उमेश दास और सेविका जिवछी देवी ने मौके पर कहा कि ये सभी मुद्दे हमारी प्रथिमकता में शामिल हैं। ग्राम पंचायत की आम सभा ओर क्रियानवयन प्रबंधन समिति में भी इसे प्राथमिकता से रखा जाएगा। इस मौक़े पर वार्ड सदस्य, आंगनवाड़ी सेविका दीदी, एएनएम और गांव की चोवकीदार शामिल थी।