बाल संरक्षण के मुद्दे पर कार्य कर रही प्रथम संस्था ने जिले में कोरोना से प्रभावित 10 परिवारों के बीच परिवार के निर्वाहन हेतु गुमटी, सिलाई ...
Breaking News बिहार

प्रथम संस्था ने आयोजित किया पारिवारिक सहायता कार्यक्रम

मधुबनी,संवाददाता। बाल संरक्षण के मुद्दे पर कार्य कर रही प्रथम संस्था ने जिले में कोरोना से प्रभावित 10 परिवारों के बीच परिवार के निर्वाहन हेतु गुमटी, सिलाई मशीन, गुमटी के लिए किराना सामान तथा परिवार के पोषण हेतु राशन किट देकर प्रोत्साहित किया। गौरतलब है कि प्रथम संस्था लगातार बाल श्रम और बाल संरक्षण पर काम कर रही है। क्षेत्र में अपनs कामों से इसने विशेष पहचान भी बनाई है।

  इस अवसर पर प्रथम संस्था के निदेशक किशोर भामरे ने कहा कि यह हमारी शुरुआती पहल है। यदि कार्यक्रम को अच्छा रेस्पांस मिला तो आगे और भी परिवारों के साथ हम जुड़ने की कोशिश करेंगे।

Read also- बाल श्रम, बाल तस्करी, एवं बच्चों के पलायन को लेकर मानक संचालन प्रक्रिया पर चल रहा है शोध

 कार्यक्रम में में डालसा के सचिव प्रीतम कुमार, बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष बिंदु भूषण ठाकुर, सदस्य मंटू कुमार, जिला चाइल्ड प्रोटेक्शन अफसर गोपाल कुमार सिंह, प्रथम के जिला समन्वयक अशोक मोहिते, नौशाद आलम,निकेश कुमार, समग्र से वरुण कुमार इत्यादि लोग उपस्थित थे।

Get Corona update here

 मौके पर सहायता पाने वाले परिवारों के चेहरे पर खुशी की लहर दिख रही थी। उनका कहना था कि इस संस्था ने हमें यह ऐहसास करा दिया कि हम अकेले नहीं हैं। बुरे वक्त का हमारा साथी प्रथम संस्था बन गया।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.