बक्सर जिले के चौगाईं प्रखंड के आमसारी गांव में संदिग्ध हालात में पांच लोगों की मौत हो गई है। आशंका जताई जा रही है जहरीली शराब पीेने से इन...
बिहार

बक्सर में जहरीली शराब पीने से पांच की मौत, तीन की हालत गंभीर

बक्सर। बक्सर जिले के चौगाईं प्रखंड के आमसारी गांव में संदिग्ध हालात में पांच लोगों की मौत हो गई है। आशंका जताई जा रही है जहरीली शराब पीेने से इन लोगों की मौत हुई है। घटना में तीन लोगों की हालत गंभीर होने की भी जानकारी मिली है। बता दें कि बुधवार की देर शाम इनलोगों ने पार्टी की थी। जहां सभी ने शराब पी थी। स्थानीय पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। सभी मृतकों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। सूत्रों के अनुसार मृतकों में एक शराब धंधेबाज भी शामिल है।

घटना के बाद गमगीन परिजन।

 मृतक के परिजनों ने बताया, ’26 जनवरी की रात मचान पर बैठकर सभी आठ लोगों ने शराब पार्टी की थी। इसके बाद आधी रात को सबकी तबीयत बिगड़ गई। जब तक अस्पताल ले जाते तब तक 5 लोगों की मौत हो गई। वहीं, 3 की हालत गंभीर है।’ परिजनों का कहना है, ‘गांव के ही एक आदमी से जहरीली शराब खरीदी थी। गांव में शराब बनती है।’ हालांकि, बक्सर SP इस बात से इनकार कर रहे हैं। उनका कहना है कि मौके पर जांच के लिए पुलिस पहुंची है। जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।

ये भी पढ़ें

मनोचिकित्सक डॉ विनय कुमार इंडियन सायकिएट्रिक सोसायटी के अध्यक्ष निर्वाचित

मरने वालों में आमसारी गांव के आंनद कुमार (20), रिंकु सिंह (35), दीनू सिंह (48), शिव मोहन यादव (45), सुखु मुसहर (55) शामिल हैं। वहीं, बंटी सिंह, मुन्ना चौधरी और संजय चौधरी की हालत गंभीर है। सभी को बक्सर शिवरात्रि हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है। बक्सर SP नीरज कुमार ने बताया, ‘मौत की सूचना मिली है। मौके पर पुलिस पदाधिकारी पहुंचे हुए हैं। मामले की जांच की जा रही है। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजने की तैयारी की जा रही है। अभी मौत कैसे हुई कुछ कहा नहीं जा सकता है।’

Get Corona update here

गौरतलब हो कि इसी महीने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा में भी जहरीली शराब पीने से 14 लोगों ने अपनी जान गंवाई है और इस घटना के दो-तीन बाद ही छपरा में भी जहरीली शराब पीने से छह लोगों की मौत हुई है।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.