कैप्टन निषाद की पुण्यतिथि पर गरीबों के बीच हुआ कंबल वितरण । पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय कैप्टन जयनारायण प्रसाद निषाद की तीसरी पुण्यतिथि पर प्रखंड क्षेत्र के पटसारा में
बिहार

मनाई गई पूर्व केंद्रीय मंत्री कैप्टन निषाद की पुण्यतिथि

पुण्यतिथि पर गरीबों के बीच हुआ कंबल का वितरण बंदरा/मुजफ्फरपुर, संवाददाता। पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय कैप्टन जयनारायण प्रसाद निषाद की तीसरी पुण्यतिथि पर प्रखंड क्षेत्र के पटसारा में शुक्रवार को मनाया गया । तीसरी पुण्यतिथि के इस अवसर पर कैप्टन निषाद फाउंडेशन के तत्वावधान में श्रद्धाजंलि समारोह आयोजित कर कैप्टन को श्रद्धाजंलि दी गयी।

पुण्यतिथि के अवसर पर कैप्टन जयनारायण प्रसाद निषाद की चित्रछाया पर श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हें याद किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पटसारा के नवनिर्वाचित मुखिया रविन्द्र सहनी कर रहे थे, जबकि कार्यक्रम का संयोजन व मंच संचालन रजनीश कुमार राजन ने किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कैप्टन निषाद की जीवनी पर विस्तार से प्रकाश डाला एवं उनके पदचिन्हों पर चलने का आह्वान किया। इस अवसर पर प्रखण्ड के विभिन्न क्षेत्रों के 160 गरीब, बुजुर्गों एवं दिव्यांगों के बीच कंबल का वितरण किया गया। कंबल पाकर गरीब और जरूरतमंद लोगों ने खुशी जाहीर की ।

Read also- रागिनी रंजन सहित कई दिग्गज महिलाओं को मिला आधी आबादी वुमन अचीवर्स अवॉर्ड

मौके पर भाजपा नेता विजय सिंह, प्रवीण सिंह, बंदरा मंडल अध्यक्ष विपुल कुशवाहा, भाजपा नेता मंजू चौधरी, राजकिशोर चौधरी, फेकू राम, बैद्यनाथ पाठक, मंटुन राम आदि सहित भारी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.