- तीन माह तक होगा निःशुल्क फालो अप ट्रीटमेंट
पटना।संवाददाता। महावीर मन्दिर न्यास द्वारा संचालित Mahavir Arogya Sansthan में भर्ती कोरोना मरीज अब ठीक होने लगे हैं। शनिवार को सघन इलाज के बाद स्वस्थ हुए चार कोरोना योद्धाओं को अस्पताल से छुट्टी मिल गई।महावीर आरोग्य संस्थान के निदेशक और पूर्व आईएएस अधिकारी डॉ एससी मिश्रा ने महावीर मन्दिर का प्रसाद और फूल भेंट कर उन्हें अस्पताल से विदा किया।
इस मौके पर उन्होंने भविष्य में चारों के बेहतर स्वास्थ्य की कामना भी की। डाॅ मिश्रा ने बताया कि Mahavir Arogya Sansthan में कोविड के इलाज के बाद डिस्चार्ज होने वाले मरीजों का अगले तीन माह तक निःशुल्क फाॅलो अप ट्रीटमेंट होगा। कोरोना के कारण हुई स्वास्थ्य समस्याओं को निःशुल्क चिकित्सकीय परामर्श से ठीक किया जाएगा। महावीर अस्पतालों के महानिदेशक का दायित्व संभाल रहे डॉ एससी मिश्रा ने बताया कि चार मरीजों के डिस्चार्ज के बाद अस्पताल में बीस कोविड मरीज भर्ती हैं। सभी को आक्सीजन बेड और दूसरी जरूरी सुविधाओं के साथ सघन चिकित्सकीय निगरानी में इलाज किया जा रहा है। विशेषज्ञ डॉक्टर, नर्स से लेकर पर्याप्त संख्या में पैरामेडिकल कर्मियों को कोरोना मरीजों की देखभाल और इलाज में लगाया गया है। अमेरिका में कोविड अस्पताल चला रहे बिहारी मूल के कई डॉक्टर भी Mahavir Arogya Sansthan में भर्ती कोरोना मरीजों को निःशुल्क चिकित्सकीय परामर्श दे रहे हैं। महावीर मंदिर की ओर से मरीजों को तीनों समय भोजन-नाश्ता आदि निःशुल्क दिया जा रहा है। सरकार द्वारा निर्धारित दर पर कोरोना मरीजों का इलाज किया जा रहा है।
Read Also: Fatuha में सामुदायिक रसोई खोलने की मांग
ग़ौरतलब है कि Mahavir Arogya Sansthan में कोविड के इलाज का शुभारंभ सात मई को महावीर मन्दिर न्यास के सचिव आचार्य किशोर कुणाल ने किया था। उन्होंने कोरोना मरीजों की सेवा के लिए महावीर मन्दिर न्यास की ओर से संस्थान को दस लाख रुपये का अनुदान भी दिया था। साथ ही कोरोना मरीजों की समर्पण भाव से सेवा करनेवाले चिकित्सकों और अस्पतालकर्मियों को महावीर मन्दिर की ओर से सम्मानित करने की घोषणा भी की है।
Mahavir Arogya Sansthan में इलाज के बाद कोरोना को हराने वालों में बुद्धा कालोनी, पटना के शंकर सिंह, हाजीपुर की संजू देवी, सीआईएसएफ, बाढ़ के गौतम वर्मन और चिरैयाटाड़, पटना की रजनी शामिल हैं। चारों कोरोना योद्धाओं ने अस्पताल के डॉक्टरों और चिकित्सा कर्मियों की सेवा भावना की प्रशंसा करते हुए महावीर मन्दिर न्यास के प्रति आभार व्यक्त किया।