Raghuvansh Babu
बिहार

सब्सिडी के नाम पर किसानों के साथ धोखाधड़ी: Chittaranjan gagan

पटना,संवाददाता।राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश प्रवक्ता Chittaranjan gagan ने खाद सब्सिडी के नाम पर किसानों के साथ धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है।

राजद प्रवक्ता Chittaranjan gagan ने कहा कि उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद और पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी सहित भाजपा के अन्य नेता खाद सब्सिडी के बारे में गुमराह करने वाला बयान देकर झूठी वाहवाही लूटने की कोशिश कर रहे हैं। जबकि सच्चाई यह है कि बिलकुल फिल्मी स्टाइल में डीएपी के किमत में 58 प्रतिशत की वृद्धि के साथ ही प्रति बैग की कीमत 1200 रूपया से बढाकर 1900 रूपया कर दिया गया था।

Read Also: SurakshaGrah – “कोविड पर हल्ला बोल” बिहार के 6 जिलों में जागरूकता पहल शुरू

Chittaranjan gagan ने कहा कि इसी प्रकार एनपीके की किमत में 52 प्रतिशत की वृद्धि के साथ प्रति बैग की कीमत 1175 रूपया से बढाकर 1790 रूपया, एपीएस की किमत में 46 प्रतिशत की वृद्धि के साथ प्रति बैग की कीमत 925 रूपया से बढाकर 1350 रूपया और पोटाश की कीमत को लगभग दोगुना करते हुए प्रति बैग की कीमत 875 रूपया से बढाकर 1725 रूपया कर दिया गया है ।

Get latest updates on Corona

जब खादों के कीमतों में अप्रत्याशित रूप से की गई वृद्धि का विरोध शुरू हुआ है तो केवल डीएपी के किमत में की गयी वृद्धि को वापस ले लिया गया और इसी को ऐतिहासिक निर्णय बताकर काफी जोर-शोर से प्रचारित किया जा रहा है कि खाद पर केन्द्र सरकार 140 प्रतिशत अनुदान देने जा रही है। जबकि सच्चाई यही है कि डीएपी पहले जैसे प्रति बैग की कीमत 1200 रूपया था,अब भी उसी किमत पर मिलेगी। बड़ी चालाकी से भाजपा नेताओं द्वारा बगैर किसी प्रकार का सब्सिडी दिये सब्सिडी का झुनझुना बजाया जा रहा है। जबकि अन्य खादों के कीमतों में लगभग 50 प्रतिशत से 100 प्रतिशत तक की गयी वृद्धि में कोई कमी नहीं की गई है। जबकि एनडीए के छः वर्षों के शासनकाल में पहले भी खादों के कीमतों में भारी बढ़ोतरी की जा चुकी है।

Chittaranjan gagan ने कहा कि भाजपा राजनीति को भी व्यापार समझ रही है। इसीलिए बहु प्रचारित “किसान सम्मान निधि योजना” के तहत जितनी राशि किसानों को दी जा रही है, खादों के कीमतों में अप्रत्याशित रूप से वृद्धि कर किसानों से ही उससे दुगना वसूलने की व्यवस्था कर ली गई है।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.