शांति मिशन एकेडमी में फ्री हेल्थ कैंप का आयोजन। L-Uv Hospital और ASG EYE Hospital के विशेषज्ञ चिकित्सकों ने की जांच। करीब 250 लोगों ने कराई अपने स्वास्थ्य की जांच।
पटना, संवाददाता। पटना के पुनाईचक स्थित शांति मिशन एकेडमी में दीघा विधानसभा के भावी प्रत्याशी सुमीत कुमार की अगुवाई में L-Uv Hospital और ASG EYE Hospital के सौजन्य से फ्री मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। ASG EYE Hospital की ओर से नेत्र जांच की गई जबकि L-Uv Hospital के चाइल्ड स्पेशलस्टि, जेनरल फीजिशियन सहित खून जांच, बीपी जांच,ईसीजी जांच आदि की व्यवस्था की गई थी।

स्कूली छात्र, अभिभावक आस-पास के करीब 250मरीजों की विभिन्न तरह की मुफ्त जांच कर लोगों को चिकित्सकीय सलाह दी गई। कुछ मरीजों को एलयूवी अस्पताल द्वारा मुफ्त दवा का वितरण भी किया गया। चौंकाने वाली बात यह थी कि अधिकतर छोटे-छोटे बच्चों में भी दृष्टि दोष पाया गया। इसका कारण जांच कर रहे विषेज्ञों ने बताया कि आजकल के बच्चे का स्क्रिन टाइम का अधिक होना है।

मौके पर जनसुराज पार्टी से जुड़े समाजसेवी सुमीत कुमार ने बताया कि हम तो बस कुछ न कुछ अपनी क्षमता के अनुसार समाज सेवा करते ही रहते हैं। यह कार्यक्रम भी उसी का एक हिस्सा है। उन्होंने कहा कि यह उपयोगी इसलिए भी है कि अपने बिहार में आज लोगों में स्वास्थ्य को लेकर जागरूकता की भारी कमी है। लोग लापरवाही में अपनी बीमारी को बड़ी और कंप्लीकेटेड और इलाज को मुश्किल बना लेते हैं। जबकि समय पर इलाज लेकर बहुत सारी बीमारियों से इंसान समय पर मुक्त हो सकता है।
मौके पर एलयूवी अस्पताल के संस्थापक डा.आदित्य वासु राज ने कहा कि हमारा अस्पताल सरल, सहज और सस्ती चिकित्सा उपलब्ध कराने के लिए संकल्पित है। हम अक्सर ऐसे फ्री हेल्थ कैंप का आयोजन करते रहते हैं या कार्यक्रमों का हिस्सा बनते रहते हैं। हमारा मकसद लोगों को स्वस्थ जीवन जीने का अवसर प्रदान करना है। डा. आदित्या ने कहा कि हमारा अस्पताल मल्टी फेसिलेटेड और मल्टी सुपर स्पेशियलिटी होने के कारण तमाम तरह की सुविधाओं से युक्त है। इस वजह से हम फ्री कैंप में भी कई तरह की सुविधाएं सहज ही उपलब्ध कराते हैं।