Ganga
बिहार

Ganga Quest 2021 बिहार में प्रथम आया पटना,जिला परियोजना पदाधिकारी दीपेंद्र मणि सम्मानित

पटना,अमोल कुमार।राष्ट्रीय स्वच्छता गंगा मिशन एवं जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार के महानिदेशक राजीव रंजन मिश्रा ने अपने पत्र के माध्यम से नमामि गंगे परियोजना अंतर्गत राष्ट्रीय स्वच्छता Ganga मिशन और नेहरू युवा केंद्र द्वारा युवाओं की सहभागिता और जागरूकता कार्यक्रम में जिला परियोजना पदाधिकारी दीपेंद्र मणि की अहम भूमिका के लिए स्मृति चिन्ह और सम्मान पत्र से नवाजा l

उन्होंने Ganga स्वच्छता के दिशा में किया गया प्रयास को मील का पत्थर बतायाl

श्री मिश्रा ने इसके लिए Ganga दूतों एवं युवा मंडलों के युवाओं को कर्म योद्धा बताते हुए उन्हें बधाई दीl इस संगठन के माध्यम से गंगा को निर्मल बनाने के लिए लगातार प्रयास एवं जागरूकता कार्यक्रम में आम जनता और युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित की जा रही है।

Read Also: खेसारीलाल यादव का जलवा: 100 मिलियन के पार ‘Apni to jaise taise’

कार्यक्रम के दौरान पौधरोपण, गंगा घाटों की सफाई, गंगा चौपाल, नुक्कड़ नाटक आदि कई सराहनीय कार्यक्रम किया जा रहा है l

Ganga Quest 2021 की अपार सफलता के लिए उन्होंने युवाओं को धन्यवाद दीl नमामि गंगे परियोजना अंतर्गत जन जागरण को महत्वपूर्ण पहलू बताते हुए उन्होंने युवाओं के लिए ज्ञानवर्धक और गंगा के प्रति आस्था बताया। जल संरक्षण और कोविड-19 के महामारी में भी युवाओं की भागीदारी को महत्वपूर्ण बताया।

Get latest updates on Corona

इस अवसर पर स्वावलंबन के सचिव अनमोल कुमार ने गंगा स्वच्छता मिशन के महानिदेशक राजीव रंजन मिश्रा और जिला परियोजना अधिकारी दीपेंद्र मणि को उत्तम कार्य के लिए हार्दिक बधाई दी l

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.