मोकामा, आर्यन सिंह। बीते साल कोरोना काल के चलते गंगा उद्वह योजना का काम धीमा पड़ गया था, लेकिन फिर समय रहते सरकार की दृढ़ इच्छा-शक्ति एवं अधिकारियों की कार्य-कुशलता के चलते काम में तेजी आयी है। करीब 500 श्रमिक इस उद्वह योजना को पूरा करने में लगे हुए हैं।
बताया जाता है कि सीएम नीतीश कुमार की यह महत्वाकांक्षी परियोजना है। 2836 करोड़ की राशि
इस पर खर्च होने का अनुमान है । मोकामा के मरांची गांव से होते हुए गिरियक, सरमेरा, बरबीघा होते हुए राजगीर, नवादा तथा गया क्षेत्र की लाखों आबादी को इस परियोजना से पेयजल के रूप में गंगाजल मिव सकेगा।
इसे भी पढ़ें-डॉ आरएन सिंह विश्व हिन्दू परिषद के नये अध्यक्ष और मिलिंद परांडे बने पुन: महासचिव
मोकामा क्षेत्र के जिन किसानों की जमीन इस कार्य के लिए लिए गये हैं, उन्हें एकमुश्त राशि भुगतान किया जा रहा है, जिससे काम में काफी तेजी आयी है। हाथीदह में एक जल मिनार बनाने का काम अंतिम चरण में है। ऊंचे स्थान में जल ले जाने तथा अन्य जल ग्रहण क्षेत्र के लिए समुचित व्यवस्था की गई है।
इसे फल्गु नदी से गया क्षेत्र में मिलाया जायेगा।
.प्राप्त जानकारी के अनुसार अकेले इस क्षेत्र में 15 एक्सवेटर, 2डोजर, 30 टीपर, 3 रोलर, हाइबा सहितअन्य मशीन लगातार काम पर लगे हैं।