- थानाध्यक्षों को दिए कई निर्देश
खुशरूपुर,अमरेन्द्र। गुरुवार को पटना ग्रामीण एसपी (Rural SP) कांतेश मिश्रा ने बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुये आस-पास के सभी थानाध्यक्ष को कई अहम दिशा-निर्देश दिए हैं। ग्रामीण एसपी (Rural SP) ने कहा कि कोरोना संक्रमण के इस माहौल में आस-पास के सभी थाने की पुलिस अपनी जिम्मेंवारियों को बखूबी निभा रहे हैं,जो सराहनीय है। इसे आगे भी इसी तरह जारी रखने की जरूरत है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि आप अपने घरों से तभी निकलें जब बेहद ही कोई जरूरी काम हो और जब भी निकलें तो हाथों में सेनेटाइजर व मुंह पर मास्क लगाकर निकलें साथ ही सभी लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अच्छी तरीके से करें। क्योंकि आपकी जान आपके और आपके परिवार के लिए उतना ही अनमोल है जितनो आपकी हर सांस।
उन्होंने ये भी कहा कि पुलिस तभी आपके साथ सख्ती से पेश आती है जब आप बेपरवाह होकर अपना व अपने समाज के लिए नासूर बनने का काम करते हैं। इसलिए आप कोरोना गाइड लाइन का पालन करें, जिससे खुद भी सुरक्षित रहें व अपने परिवार व अपने समाज को भी सुरक्षित रखने में अपनी अहम योगदान दें। सभी लोग कोरोना गाइड लाइन के नियमों का अच्छे से खुद भी पालन करें व इसके लिए अपने आस-पास के लोगों को भी प्रेरित करें। तभी हम समझते हैं कि इस कोरोना संक्रमण को काफी हद तक रोक सकते हैं। ग्रामीण एसपी (Rural SP) कांतेश मिश्रा ने सभी थानाध्यक्ष को कहा कि लॉकडाउन व सोशल डिस्टेंसिंग मामले में आप सभी अपने क्षेत्र के लोगों को जागरूक करें व इसे अच्छे से पालन कराने को लेकर डंडे का कम इस्तेमाल करें और अपने बुद्धि व विवेक का ज्यादा इस्तेमाल कर एक अच्छे पुलिसकर्मी होने का परिचय दें। लाॅकडाउन के दौरान अपने अपने क्षेत्र में मास्क चेकिंग, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराना हर पुलिसकर्मी की पहली प्राथमिकता होनी चाहिए। अपने क्षेत्र में बराबर पेट्रोलिंग होनी चाहिए। इसमें किसी भी तरह की कोई भी लापरवाही व कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अगर किसी भी तरह की इसमें लापरवाही दिखी तो उस एरिया के थानेदार समेत लापरवाह पुलिस पदाधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।